India Daily Webstory

छठ पूजा में जाना चाहते हैं घर तो इस जुगाड़ से मिल सकता हैं कंफर्म टिकट


Purushottam Kumar
Purushottam Kumar
2023/10/17 13:24:38 IST

    बड़ी संख्या में लोग छठ मनाने बिहार और यूपी जाते हैं. ऐसे में लोगों के लिए कंफर्म टिकट का न मिलना सबसे बड़ी समस्या होती है.

India Daily

    छठ पूजा में बिहार, यूपी जाने वाली ट्रेन में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. अधिकर लोग 3 महीने पहले से ही टिकट बुक करा लेते हैं.

India Daily

    छठ पूजा में घर जाने के लिए नहीं अगर अभी तक आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल पाई है तो इस जुगाड़ से आपको आसानी से सीट मिल जाएगी.

India Daily

    यात्रा की तारीख से एक दिन पहले तत्काल टिकट लेने का करें प्रयास.

India Daily

    तत्काल टिकट भी नहीं बुक कर पाएं हैं तो चार्ट वैकेंसी फीचर से लें टिकट.

India Daily

    IRCTC में जाकर लॉगइन करें और चार्ट वैकेंसी का ऑप्शन चुनें.

India Daily

    इसके बाद जिस ट्रेन से यात्रा करना है उसका ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख, बोर्डिंग स्टेशन चुनें.

India Daily

    इसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलेगा, जहां खाली बर्थ की जानकारी मिलेगी.

India Daily

    यहां से जाकर आप बुक कर सकते हैं कंफर्म बर्थ.

India Daily
More Stories