भारतीय इंजीनियर ने सिखाया सिर्फ 4 साल में जिंदगीभर का बंदोबस्त करने का फार्मूला
Antriksh Singh
2024/01/18 20:57:34 IST
डेनियल जॉर्ज
भारत के डेनियल जॉर्ज ने 25 साल की उम्र में नौकरी शुरू की और 29 की उम्र में अपने रिटारमेंट तक के लिए पैसा जुटाकर चैन की जिंदगी का इंतजाम कर लिया है.
गूगल में नौकरी
भारत के जॉर्ज ने आईआईटी बॉम्बे में 24 साल की उम्र में 2015 में फिजिक्स इंजीनियरिंग की बैचलर की डिग्री लेने बाद 2018 में गूगल में नौकरी की. तब 265,000 अमेरिकी डॉलर (2.2 करोड़ रुपए) सैलरी थी.
AI इंजीनियर
AI इंजीनियर के तौर पर गूगल में शानदार माहौल में सालभर बिताने के बात उन्होंने फाइनेंस और टैक्स बचाने के बारे में सोचना शुरू किया. वे 50 फीसदी पैसा टैक्स में दे रहे थे.
रिटायरमेंट फंड में पैसा
जॉर्ज ने तय किया कि इससे तो अच्छा है कि वे रिटायरमेंट फंड में पैसा डालें. उनका अधिकतर पैसा सिंपल जिंदगी के चलते बच ही रहा था.
सोच क्या रही
डेनियल जॉर्ज की सोच थी कि जितना जल्दी पैसा बचाना शुरू होगा, पैसे को बढ़ने के लिए उतना ही ज्यादा वक्त मिलेगा. दूसरी ओर, गूगल में उनका काफी क्वालिटी टाइम बिता.
कितना पैसा डाला
आखिरकर, इस सोच के तहत उन्होंने हर साल 75,000 डॉलर (लगभग 62 लाख रुपये) से अधिक टैक्स सेविंग अकाउंट में डाले.
जेपी मॉर्गन में सैलरी डबल
जून 2020 में उन्हें अमेरिकी इन्वेस्टमेंट बैंक जेपी मॉर्गन में AI प्रोजेक्ट्स की बड़ी जिम्मेदारी मिली और पैसा गूगल से दोगुना हो गए.
पहली मिलियन डॉलर सेविंग
जब वे 27 साल के हुए तो पहली मिलियन डॉलर सेविंग को छू चुके थे. वे सैलरी और बड़े-बड़े बोनस का 70 फीसदी हिस्सा मैं निवेश करता रहे.
पत्नी भी एक AI साइंसटिस्ट
29 साल की उम्र में उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक स्टार्टअप ThirdEar AI शुरू कर दिया है. उनकी पत्नी भी एक AI साइंसटिस्ट हैं.