Buzzing Stocks : आज मोटा रिटर्न दे सकते हैं ये Stocks, रखें पैनी नजर


चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड

    आज 360 रुपये के टारगेट के लिए इस कंपनी के शेयर को 344 पर खरीदें और 335 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं.

Credit: pexels

भारतीय स्टेट बैंक

    एसबीआई के शेयर आज आप 735 पर खरीदें. इनका टार्गेट प्राइस 760 रुपये लेकर चलें और 720 का स्टॉप लॉस लगाएं.

Credit: pexels

पराग मिल्क फूड लिमिटेड

    इस कंपनी के शेयर को 230 के टार्गेट के साथ 210.95 पर खरीद लें. इसमें 202 का स्टॉप लॉस लगा दें.

Credit: pexels

क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड

    इस कंपनी के शेयर्स को 1,348 पर खरीदें और टार्गेट प्राइस को 1,470 रखें. वहीं, 1,310 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं.

Credit: pexels

एनएचपीसी

    इस कंपनी के शेयर को आज 88.85 रुपये पर खरीद सकते हैं. एनएचपीसी को 97 के टार्गेट और 86 के स्टॉप लॉस पर रखें.

Credit: pexels

रिलायंस इंडस्ट्रीज

    इस कंपनी को 3,075 के लक्ष्य के साथ इस कंपनी के शेयर्स को 2,983 से 2987 की रेंज में खरीदें. इस पर 2940 का स्टॉप लॉस लगाना न भूलें.

Credit: pexels

बिड़लासॉफ्ट लिमिटेड

    इस कंपनी के शेयर को 785 रुपये के टार्गेट के लिए 759 से 761 रुपये की रेंज में खरीदें. इसमें 747 का स्टॉप लॉस लगाएं.

Credit: pexels

Dr. Redd's Laboratoies

    इस कंपनी ने सनोफी हेल्थकेयर इंडिया के साथ एक एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन में पार्टनरशिप की है. इस कारण आज इसके शेयर ट्रेंड कर सकते हैं.

Credit: pexels

Maruti Suzuki India

    देश की बड़ी कार निर्माताा कंपनी में 1 अप्रैल से पार्थों बनर्जी मार्केटिंग और सेल्स हेड के रूप में काम करेंगे. वहीं, तरुण अग्रवाल को कंपनी ने इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट का हेड बनाया है.

Credit: pexels

Disclaimer

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से 7 शेयर्स की सिफारिश गणेश डोंगरे, शिजु कूथुपालक्कल और द्रुमिल विठलानी जैसे एक्सपर्ट्स ने की है. शेयर बाजार वित्तीय जोखिमों के अधीन है.theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. इस कारण किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले लें.

Credit: pexels
More Stories