भारत के इन शहरों में जमीन नहीं हवा में चलेगी टैक्सी


2023/11/10 18:39:25 IST

    इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज और आर्चर एविएशन ने भारत में एयर टैक्सी बनाने के लिए एक दूसरे से हाथ मिलाया है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो सकता है.

Credit: _____________________

    एयप टैक्सी आने के बाद दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक की दूरी को 7 मिनट में कवर किया जा सकता है.

Credit: _____________________

    अभी दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक की दूरी को सड़क मार्ग से तय करने में औसतन 60 से 90 मिनट का समय लगता है.

Credit: _____________________

    इंटरग्लोब ग्रुप के एमडी राहुल भाटिया और आर्चर के चीफ कमर्शियल ऑफिसर निखिल गोयल ने एयर टैक्सी बनाने के लिए एमओयू साइन किया है.

Credit: _____________________

    इंडिगो इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज और आर्चर एविएशन जल्द ही एयर टैक्सी बनाने के लिए भारत सरकार से परमिशन लेगी.

Credit: _____________________

    शुरुआती दौर में एयर टैक्सी को मेट्रो सिटीज में चलाया जाएगा. जैसे दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद मुंबई में.

Credit: _____________________

    एक टैक्सी में 4 लोग सफर कर सकेंगे. एयर टैक्सी आ जाने से बड़े शहरों की ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

Credit: _____________________

View More Web Stories