
भारत के इन शहरों में जमीन नहीं हवा में चलेगी टैक्सी
Gyanendra Tiwari
2023/11/10 18:39:25 IST

इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज और आर्चर एविएशन ने भारत में एयर टैक्सी बनाने के लिए एक दूसरे से हाथ मिलाया है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो सकता है.

एयप टैक्सी आने के बाद दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक की दूरी को 7 मिनट में कवर किया जा सकता है.

अभी दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक की दूरी को सड़क मार्ग से तय करने में औसतन 60 से 90 मिनट का समय लगता है.

इंटरग्लोब ग्रुप के एमडी राहुल भाटिया और आर्चर के चीफ कमर्शियल ऑफिसर निखिल गोयल ने एयर टैक्सी बनाने के लिए एमओयू साइन किया है.

इंडिगो इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज और आर्चर एविएशन जल्द ही एयर टैक्सी बनाने के लिए भारत सरकार से परमिशन लेगी.

शुरुआती दौर में एयर टैक्सी को मेट्रो सिटीज में चलाया जाएगा. जैसे दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद मुंबई में.

एक टैक्सी में 4 लोग सफर कर सकेंगे. एयर टैक्सी आ जाने से बड़े शहरों की ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.