वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद इन स्टॉक्स में आया तगड़ा उछाल, कमाई का आया मौका


शेयरों में जबरदस्त उछाल

    वैसे तो बजट में कई बड़े ऐलान किए गए लेकिन एक ऐलाल ऐसा था जिसके कारण कई शेयरों में जबरदस्त तेजी आ गई.

Credit: Google

2 करोड़ घर बनाने का वादा

    अगले 5 साल में दो करोड़ नए घर बनाने के ऐलान के बाद हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

Credit: Google

NBCC के शेयर उछले

    इस घोषणा के बाद NBCC का शेयर भी उछल पड़ा. यह कंपनी रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल बिल्डिंग्स के लिए निर्माण और इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करती है.

Credit: Google

नई आवास योजना का ऐलान

    बता दें कि वित्त मंत्री ने बजट के दौरान पीएम आवास योजना के तहत 2 करोड़ नए घर बनाने का ऐलान किया है. इसके अलावा मध्यम वर्ग आवादी के लिए नई आवास योजना शुरू करने का भी ऐलान किया गया.

Credit: Google

कैसी रही निफ्टी की चाल

    बजट की घोषणाओं के बीच शेयर बाजर में कोई बड़ी तेजी देखने को नहीं मिली है.

Credit: Google

निफ्टी-50 में 7% की तेजी

    बजट की घोषणाओं के बीच एनएसई का निफ्टी50 0.07% की मामूली तेजी के साथ 21740.40 पर कामकाज कर रहा है.

Credit: Google

Sensex की चाल

    वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक Sensex 0.06% की तेजी के साथ 17,766.73 पर कामकाज कर रहा है.

Credit: Google

अंतरिम बजट पेश

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कारोबारी साल 2024 के लिए अंतरिम बजट पेश कर दिया है.

Credit: Google

Banknifty में भी हल्की तेजी

    वहीं भारत के बैंकिंग क्षेत्र के प्रदर्शन का हाल बताने वाला Banknifty निफ्टी सूचकांक 0.42% की तेजी के साथ 46,182.90 पर कारोबार कर रहा है.

Credit: Google
More Stories