India Daily Webstory

एक गलत क्लिक और हैक हो जाएगा आपका Email अकाउंट, 10 प्वाइंट में जानें कैसे बचें


Shilpa Srivastava
Shilpa Srivastava
2023/12/03 15:02:44 IST
लिंक पर क्लिक करने से पहले जांचें:

लिंक पर क्लिक करने से पहले जांचें:

    किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसे अच्छे से चेक करे. लिंक पर कर्सर ले जाएं और क्लिक करने से पहले देखें कि वो क्या है.

India Daily
एड्रेस चेक करें:

एड्रेस चेक करें:

    जिस सेंडर ने मेल भेजा है उसका ईमेल एड्रेस जरूर चेक करें. इससे फिशिंग ईमेल अटैक की संभावना कम हो जाती है.

India Daily
अर्जेंट मेल्स को करें इग्नोर:

अर्जेंट मेल्स को करें इग्नोर:

    अगर किसी मेल में डराया जा रहा है या फिर अर्जेंसी दिखाई जा रही है तो ऐसे मेल्स को इग्नोर करें.

India Daily
पब्लिक वाई-फाई को कहें न:

पब्लिक वाई-फाई को कहें न:

    अगर आप किसी जरूरी अकाउंट को ओपन करना चाहते हैं तो पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें.

India Daily
पासवर्ड:

पासवर्ड:

    हैकर्स से बचने का एक तरीका है स्ट्रॉन्ग पासवर्ड. अपने हर अकाउंट का पासवर्ड आपको मजबूत और यूनीक रखना होगा.

India Daily
टेक्स्ट मैसेज:

टेक्स्ट मैसेज:

    कई बार टेक्स्ट मैसेज के जरिए भी संदिग्ध एक्टिविटी की जाती है. ऐसे में अगर मैसेज पर शक हो रहा है तो उसे इग्नोर करना ही बेहतर है.

India Daily
विश्वसनीय ईमेल ही खोलें:

विश्वसनीय ईमेल ही खोलें:

    अगर किसी ईमेल में अटैचमेंट है तो उसे तभी ओपन करें जब वो आपके किसी जानकार ने भेजा हो

India Daily
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन:

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन:

    टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के तहत अगर हैकर पासवर्ड पता लगा भी लेता है तो भी सेकेंड स्टेप में फेल हो जाता है.

India Daily
रिपोर्ट करें:

रिपोर्ट करें:

    अगर इन सब के बाद भी आपका अकाउंट हैक हो जाता है तो तुरंत उसकी रिपोर्ट साइबर क्राइम पोर्टल पर करें.

India Daily
More Stories