10 रुपये की चाय बना सकती हैं आपको करोड़पति!


2024/02/04 17:36:28 IST

चाय के दीवाने

    आपको चाय के दीवाने काफी ज्यादा मिल जाएंगे जिनका एक भी दिन बिना चाय के नहीं बीत सकता है.

हर वक्त चाय

    आलम तो ये हैं कि उनका मूड खराब हो अच्छा हो, बाते करते वक्त हर समय उन्हें चाय चाहिए.

दिन में दो बार चाय

    अगर हम ऑफिस के लोगों की बात करें तो वह दिन में दो बार चाय तो जरूर पीते हैं कभी-कभी ये ज्यादा भी हो जाती हैं.

20 रुपये खर्च कर रहे

    अगर आप दिन में दो बार चाय पी रहे हैं मतलब आप एक दिन में 20 रुपये खर्च कर रहे हैं.

SIP में लगा दें

    अगर आप यही 10 रुपये अपने गुल्लक में डाले या फिर इसको SIP में लगा दें, तो महीने में ये 300 रुपये हो जाएंगे.

16 फ़ीसदी औसत रिटर्न

    अगर हर महीने आप ₹300 किसी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में डालते हैं तो 40 सालों के बाद 16 फ़ीसदी औसत रिटर्न के दर से आपके पास 1.31 करोड़ रुपए जमा हो सकते हैं.

40 साल की अवधि

    ऐसे में आपने 40 साल की अवधि में सिर्फ 1.44 लाख रुपए ही जमा किए हैं.

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान

    लेकिन इस अवधि का यह सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपको 1.298 करोड़ रुपए का रिटर्न देता है.

More Stories