पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन का पूरा प्रोसेस


आवेदन प्रक्रिया शुरू

    डाक विभाग ने 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' के लिए रजिस्ट्रेशन कैंपेन की शुरुआत कर दी है.

Credit: Google

क्या है योजना

    इस योजना के जरिए पूरे भारत में 1 करोड़ परिवारों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे.

Credit: Google

ऐसे करें योजना के लिए आवेदन

    https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाएं. अप्लाई सेक्शन में जाकर अपनी विद्युत वितरण कंपनी का नाम दर्ज करें. इसके बाद अपना बिजली ग्राहक नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें.

Credit: Google

Step 1

    https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाएं. अप्लाई सेक्शन में जाकर अपनी विद्युत वितरण कंपनी का नाम दर्ज करें. इसके बाद अपना बिजली ग्राहक नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें.

Credit: Google

Step 2

    . कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉग इन करें और दिए गए फॉर्म को भरें.

Credit: Google

Step 3

    . अप्रूवल मिलने पर आपके DISCOM में पंजीकृत विक्रेताओं से सोलर पैनल लगवाएं.

Credit: Google

Step 4

    . पैनल लग जाने पर, डिटेल जमा करें और नए मीटर के लिए आवेदन करें.

Credit: Google

Step 5

    . नया मीटर लग जाने और DISCOM द्वारा निरीक्षण किए जाने के बाद पोर्टल से एक कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी होगा.

Credit: Google

Step 6

    . कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने के बाद, आपको पोर्टल से अपने बैंक खाते की जानकारी और एक कैंसिल चैक की डिटेल सबमिट करनी होगी. इसके बाद 30 दिनों के अंदर आपके खाते में सब्सिडी जमा करा दी जाएगी.

Credit: Google

कितनी मिलेगी सब्सिडी

    योजना के तहत 1KW सिस्टम पर 30,000, 2KW पर 60,000, 3kW पर 78,000 की सब्सिडी मिलेगी.

Credit: Google
More Stories