वर्ल्ड कप ने कर दी अहमदाबाद होटल मालिकों की मौज, एक रात के लिए वसूल रहे इतने लाख


Sagar Bhardwaj
2023/11/16 23:37:09 IST

    यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

    फाइनल मुकाबले से पहले गुजरात जाने वाली उड़ानों के टिकटों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं.

    इसके अलावा अहमदाबाद के होटलों के कमरों का किराया भी लाखों में हो गया है.

    वर्ल्ड कप की शुरुआत में अहमदाबाद के होटलों में एक रात के लिए 24,000 रुपए में कमरा बुक हो रहा था.

    लेकिन आज अहमदाबाद की होटल में एक रात के लिए कमरा बुक करने के लिए 2,15000 रुपए देने होंगे.

    आज अहमदाबाद के सबसे नॉर्मल होटल में कमरा बुक करने का किराया 10,000 रुपए है.

    जबकि 4 स्टार-5 स्टार होटल में कमरा बुक करने के लिए करीब 1 लाख रुपए देने होंगे.

    कुछ इसी तरह का ट्रेंड 15 अक्टूबर को हुए भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले देखने को मिला था.

    इसके अलावा फ्लाइट्स की टिकटों में भी 200 से 300% का उछाल देखा गया है.

    18 नवंबर को दिल्ली से अहमदाबाद जाने के लिए आपको 15,000 रुपए खर्च करने होंगे.

More Stories