वर्ल्ड कप ने कर दी अहमदाबाद होटल मालिकों की मौज, एक रात के लिए वसूल रहे इतने लाख


2023/11/16 23:37:09 IST

    यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

Credit: ______________________________

    फाइनल मुकाबले से पहले गुजरात जाने वाली उड़ानों के टिकटों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं.

Credit: ______________________________

    इसके अलावा अहमदाबाद के होटलों के कमरों का किराया भी लाखों में हो गया है.

Credit: ______________________________

    वर्ल्ड कप की शुरुआत में अहमदाबाद के होटलों में एक रात के लिए 24,000 रुपए में कमरा बुक हो रहा था.

Credit: ______________________________

    लेकिन आज अहमदाबाद की होटल में एक रात के लिए कमरा बुक करने के लिए 2,15000 रुपए देने होंगे.

Credit: ______________________________

    आज अहमदाबाद के सबसे नॉर्मल होटल में कमरा बुक करने का किराया 10,000 रुपए है.

Credit: ______________________________

    जबकि 4 स्टार-5 स्टार होटल में कमरा बुक करने के लिए करीब 1 लाख रुपए देने होंगे.

Credit: ______________________________

    कुछ इसी तरह का ट्रेंड 15 अक्टूबर को हुए भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले देखने को मिला था.

Credit: ______________________________

    इसके अलावा फ्लाइट्स की टिकटों में भी 200 से 300% का उछाल देखा गया है.

Credit: ______________________________

    18 नवंबर को दिल्ली से अहमदाबाद जाने के लिए आपको 15,000 रुपए खर्च करने होंगे.

Credit: ______________________________

View More Web Stories