65 हजार करोड़ का मिला ऑर्डर, रॉकेट बन सकते हैं शेयर
India Daily Live
2024/04/13 22:52:33 IST
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
डिफेंस सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से बड़ा ऑर्डर मिला है.
Credit: Social Mediaरक्षा मंत्रालय से ऑर्डर
कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 65,000 करोड़ का ऑर्डर मिला है.
Credit: Social Mediaबनाएगी सैन्य उपकरण
कंपनी भारत सरकार के लिए सैन्य उपकरण बनाएगी.
Credit: Social Mediaशेयर रॉकेट
इतना बड़ा ऑर्डर मिलने से इस कंपनी के शेयर रॉकेट वाली उड़ान भर सकते हैं.
Credit: Social Mediaबाजार में गिरावट
शुक्रवार को बाजार में गिरावट का दौर जारी था इसके बावजूद HAL के शेयरों ने अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 3677 को छूकर 3643 पर बंद हुआ.
Credit: Social Mediaशेयरों में आ सकता है उछाल
शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि कंपनी को मिले इस ऑर्डर की वजह से इसके शेयरों में और भी उछाल आ सकता है.
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
इस स्टोरी में दी गई जानकारी की हम सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते हैं और न ही किसी को शेयर मार्केट में निवेश करने की सलाह देते हैं.
Credit: Social Media