इस कारोबारी हफ्ते के की शुरुआत भी सोना और चांदी की कीमत में उछाल के साथ हुई. इसके बाद लगातार दूसरे दिन सोना और चांदी अपने अबतक के उच्चतम रेट पर बंद हुआ.
सोना और चांदी
इसके बाद सोमवार को सोना अपने उच्चतम रेट से करीब 550 रु. प्रति 10 ग्राम तो चांदी 30 रु. प्रति किलो महंगा होकर बंद हुई.
सोना और चांदी
सोमवार को भी सोने के साथ-साथ चांदी ने भी महंगाई का नया रिकॉर्ड बनाया। सोमवार को चांदी 30 रु. महंगा होकर 76,430 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई.
चांदी
इससे पहले शुक्रवार को चांदी 456 रु. महंगा होकर 76,400 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
24 कैरेट
24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 553 रु. महंगा होकर 63,281 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
22 कैरेट
22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 507 रु. उछलकर 57,965 रुपये के स्तर पर रहा.
18 कैरेट
18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 415 रु. की मजबूती के साथ 47,461 रुपये के स्तर पर रहा.
14 कैरेट
14 कैरेट यानी 58.3 % शुद्ध सोना 324 रु. की उछाल के साथ 37,019 रुपये के स्तर पर रहा.