India Daily Webstory

Gold और Silver आज एक साथ हुए सबसे महंगे, जानिए कितना बढ़ा रेट


Suraj Tiwari
Suraj Tiwari
2023/12/04 22:16:20 IST
सोना और चांदी

सोना और चांदी

    इस कारोबारी हफ्ते के की शुरुआत भी सोना और चांदी की कीमत में उछाल के साथ हुई. इसके बाद लगातार दूसरे दिन सोना और चांदी अपने अबतक के उच्चतम रेट पर बंद हुआ.

India Daily
सोना और चांदी

सोना और चांदी

    इसके बाद सोमवार को सोना अपने उच्चतम रेट से करीब 550 रु. प्रति 10 ग्राम तो चांदी 30 रु. प्रति किलो महंगा होकर बंद हुई.

India Daily
सोना और चांदी

सोना और चांदी

    सोमवार को भी सोने के साथ-साथ चांदी ने भी महंगाई का नया रिकॉर्ड बनाया। सोमवार को चांदी 30 रु. महंगा होकर 76,430 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई.

India Daily
 चांदी

चांदी

    इससे पहले शुक्रवार को चांदी 456 रु. महंगा होकर 76,400 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

India Daily
24 कैरेट

24 कैरेट

    24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 553 रु. महंगा होकर 63,281 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

India Daily
22 कैरेट

22 कैरेट

    22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 507 रु. उछलकर 57,965 रुपये के स्तर पर रहा. 

India Daily
18 कैरेट

18 कैरेट

    18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 415 रु. की मजबूती के साथ 47,461 रुपये के स्तर पर रहा.

India Daily
14 कैरेट

14 कैरेट

    14 कैरेट यानी 58.3 % शुद्ध सोना 324 रु. की उछाल के साथ 37,019 रुपये के स्तर पर रहा.

India Daily
More Stories