
Gold Price Today: सोने के बढ़ते भाव की रफ्तार थमी, जानें ताजा रेट
Suraj Tiwari
2023/11/30 21:36:56 IST

गुरुवार
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोना थोड़ा सस्ता हुआ, हालांकि चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहा.

सोना
इसके बाद गुरुवार सोना अपने उच्चतम भाव से करीब 22 रु. प्रति 10 ग्राम सस्ता तो चांदी करीब 500 रु. प्रति किलो की नरमी के साथ बंद हुई.

सोना
गुरुवार को सोना 22 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 62,607 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.

सोना
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन के बुधवार को सोना 716 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 62,629 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

सोने
गुरुवार को सोने के उलट चांदी की कीमत में उछाल का दौर दर्ज रहा। गुरुवार को चांदी 234 रु. महंगा होकर 75,934 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई.

चांदी
इससे पहले बुधवार को चांदी 811 रु. महंगा होकर 75,700 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

24 कैरेट
24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 22 रु. सस्ता होकर 62607 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

23 कैरेट
23 कैरेट यानी 95.8 % शुद्ध गोल्ड 21 रु. नरमी के साथ 62357 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.

22 कैरेट
22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 20 रु. गिरकर 57348 रुपये के स्तर पर रहा.
18 कैरेट
18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 17 रु. की गिरावट के साथ 46955 रुपये के स्तर पर रहा.
14 कैरेट
14 कैरेट यानी 58.3 % शुद्ध सोना 13 रु. की कमजोर होकर 36625 रुपये के स्तर पर रहा.