Gold Price Today: सातवें आसमान पर सोना-चांदी, खरीददारी के पहले यहां जानें भाव


Suraj Tiwari
2023/11/17 21:13:57 IST

बाजार में तेजी

    हालांकि इस तेजी के बावजूद शुक्रवार को सोना अपने उच्चतम भाव से 400 रु. प्रति 10 ग्राम और चांदी 2700 रु. प्रति किलो के भी ज्यादा सस्ती बिक रही थी.

सोना

    इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को सोना 665 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 61,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.

सोना

    इससे पहले गुरुवार को सोना 113 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 60,505 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

चांदी

    वहीं शुक्रवार को चांदी 892 रु. चढ़कर 73,747 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई.

चांदी

    इससे पहले गुरुवार को चांदी 635 रु. चढ़कर 72,855 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

24 कैरेट

    24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 665 रु. महंगा होकर 61,170 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

23 कैरेट

    23 कैरेट यानी 95.8 % शुद्ध गोल्ड 662 रु. तेजी के साथ 60,925 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.

22 कैरेट

    22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 609 रु. उछलकर 56,032 रुपये के स्तर पर रहा.

18 कैरेट

    18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 499 रु. की मजबूती के साथ 45,878 रुपये के स्तर पर रहा.

14 कैरेट

    14 कैरेट यानी 58.3 % शुद्ध सोना 390 रु. की उछाल के साथ 35,785 रुपये के स्तर पर रहा.

More Stories