इस तेजी के बावजूद मंगलवार को सोना अपने उच्चतम भाव से करीब 1500 रु. प्रति 10 ग्राम और चांदी अपने ऑलटाइम हाई से 6500 रु. प्रति किलो के भी नीचे ट्रेड कर रही थी.
Gold
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना 179 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से चढ़कर 60071 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
Gold
वहीं इससे पहले इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना 348 रुपये के दर से लुढ़क कर 59892 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.
Silver
वहीं मंगलवार को चांदी 551 रुपये प्रति किलो की दर से चढ़कर 69951 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी.
Silver
इससे पहले सोमवार को चांदी 1016 रुपये की गिरावट के साथ 69400 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई.
24 Carat
24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 179 रु. महंगा होकर 60071 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
23 Carat
23 कैरेट यानी 95.8 % शुद्ध गोल्ड 139 रु. तेजी के साथ 59791 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.
22 Carat
22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 164 रु. उछलकर 55025 रुपये के स्तर पर रहा.
18 Carat
18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 134 रु. की मजबूती के साथ 4503 रुपये के स्तर पर रहा.
14 Carat
14 कैरेट यानी 58.3 % शुद्ध सोना 105 रु. की उछाल के साथ 35142 रुपये के स्तर पर रहा.