Gold Price: छोटी दिवाली पर सस्ता हुआ सोना! जानें ताजा Rates


2023/11/10 22:02:35 IST

    वहीं, चांदी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6048 रुपए प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर रही थी. शनिवार और रविवार को सर्राफा बाजार बंद रहने के कारण छोटी दिवाली और दिवाली पर इसी रेट में सोने और चांदी की बिक्री होगी.

Credit: ________________________

    लगातार पांच दिनों तक सस्ता होने के बाद धनतेरस के दिन सोना महंगा हुआ. जबकि लगातार दूसरे कारोबारी दिन चांदी महंगी हुई. इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 143 रुपये के दर से चढ़कर 60240 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.

Credit: ________________________

    इससे पहले गुरुवार को सोना 443 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से लुढ़ककर 60097 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.शुक्रवार को चांदी 116 रुपये प्रति किलो की दर से उछलकर के साथ 70416 रुपए के स्तर पर बंद हुई.

Credit: ________________________

    वहीं, गुरुवार को चांदी 91 रुपए प्रति किलो की दर से चढ़कर 70300 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी.

Credit: ________________________

    24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 143 रु. महंगा होकर 60240 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

Credit: ________________________

    23 कैरेट यानी 95.8 % शुद्ध गोल्ड 143 रु. तेजी के साथ 59999 रुपए के स्तर पर क्लोज हुआ.

Credit: ________________________

    22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 131 रुपए महंगा होकर 55180 रुपए के स्तर पर बिक रहा है.

Credit: ________________________

    18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 107 रु. की मजबूती के साथ 45180 रुपए के स्तर पर बिक रहा है.

Credit: ________________________

View More Web Stories