वहीं, चांदी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6048 रुपए प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर रही थी. शनिवार और रविवार को सर्राफा बाजार बंद रहने के कारण छोटी दिवाली और दिवाली पर इसी रेट में सोने और चांदी की बिक्री होगी.
लगातार पांच दिनों तक सस्ता होने के बाद धनतेरस के दिन सोना महंगा हुआ. जबकि लगातार दूसरे कारोबारी दिन चांदी महंगी हुई. इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 143 रुपये के दर से चढ़कर 60240 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.
इससे पहले गुरुवार को सोना 443 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से लुढ़ककर 60097 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.शुक्रवार को चांदी 116 रुपये प्रति किलो की दर से उछलकर के साथ 70416 रुपए के स्तर पर बंद हुई.
वहीं, गुरुवार को चांदी 91 रुपए प्रति किलो की दर से चढ़कर 70300 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी.
24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 143 रु. महंगा होकर 60240 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
23 कैरेट यानी 95.8 % शुद्ध गोल्ड 143 रु. तेजी के साथ 59999 रुपए के स्तर पर क्लोज हुआ.
22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 131 रुपए महंगा होकर 55180 रुपए के स्तर पर बिक रहा है.
18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 107 रु. की मजबूती के साथ 45180 रुपए के स्तर पर बिक रहा है.