साल 2023 के पहले कारोबारी दिन सोमवार 1 जनवरी को सोने और चांदी की कीमत में एक साथ उछाल दर्ज की गई. इससे इसके खरीदारों ने थोड़े से मायूस है.
फिलहाल उच्चतम भाव से नीचे
हालांकि अभी भी सोने और चांदी अपने उच्चतम भाव से नीचे मिल रहा है. सोमवार को सोना अपने उच्चतम भाव से करीब 100 रु. प्रति 10 ग्राम तो चांदी 3,200 रु. प्रति किलो ग्राम सस्ता बिक रही है.
63,352 रुपये के स्तर पर सोना
सोमवार को सोना 106 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 63,352 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
शुक्रवार को सस्ता हुआ था सोना
इससे पहले पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 206 रुपये प्रति 10 ग्राम की नरमी के साथ 63,246 रुपये से स्तर पर बंद हुआ था.
चांदी की चमक भी बढ़ी
सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई. सोमवार को चांदी 310 की उछाल के साथ 73,705 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई.
24 कैरेट
24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 106 रु. महंगा होकर 63,352 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
23 कैरेट
23 कैरेट यानी 95.8 % शुद्ध गोल्ड 100 रु. तेजी के साथ 63,098 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.
22 कैरेट
22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 97 रु. उछलकर 58,030 रुपये के स्तर पर रहा.
18 कैरेट
18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 79 रु. की मजबूती के साथ 47,514 रुपये के स्तर पर रहा.
14 कैरेट
14 कैरेट यानी 58.3 % शुद्ध सोना 62 रु. की उछाल के साथ 37,061 रुपये के स्तर पर रहा.