India Daily Webstory

सोना खरीदारों को New Year के पहले ही दिन बड़ा झटका, जानें कितना हुआ महंगा


Purushottam Kumar
Purushottam Kumar
2024/01/01 19:02:40 IST
नए साल के पहले जोर का दिन झटका

नए साल के पहले जोर का दिन झटका

    साल 2023 के पहले कारोबारी दिन सोमवार 1 जनवरी को सोने और चांदी की कीमत में एक साथ उछाल दर्ज की गई. इससे इसके खरीदारों ने थोड़े से मायूस है.

India Daily
फिलहाल उच्चतम भाव से नीचे

फिलहाल उच्चतम भाव से नीचे

    हालांकि अभी भी सोने और चांदी अपने उच्चतम भाव से नीचे मिल रहा है. सोमवार को सोना अपने उच्चतम भाव से करीब 100 रु. प्रति 10 ग्राम तो चांदी 3,200 रु. प्रति किलो ग्राम सस्ता बिक रही है.

India Daily
63,352 रुपये के स्तर पर सोना

63,352 रुपये के स्तर पर सोना

    सोमवार को सोना 106 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 63,352 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

India Daily
शुक्रवार को सस्ता हुआ था सोना

शुक्रवार को सस्ता हुआ था सोना

    इससे पहले पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 206 रुपये प्रति 10 ग्राम की नरमी के साथ 63,246 रुपये से स्तर पर बंद हुआ था.

India Daily
चांदी की चमक भी बढ़ी

चांदी की चमक भी बढ़ी

    सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई. सोमवार को चांदी 310 की उछाल के साथ 73,705 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई.

India Daily
24 कैरेट

24 कैरेट

    24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 106 रु. महंगा होकर 63,352 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

India Daily
23 कैरेट

23 कैरेट

    23 कैरेट यानी 95.8 % शुद्ध गोल्ड 100 रु. तेजी के साथ 63,098 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.

India Daily
22 कैरेट

22 कैरेट

    22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 97 रु. उछलकर 58,030 रुपये के स्तर पर रहा.

India Daily
18 कैरेट

18 कैरेट

    18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 79 रु. की मजबूती के साथ 47,514 रुपये के स्तर पर रहा.

India Daily
14 कैरेट

14 कैरेट

    14 कैरेट यानी 58.3 % शुद्ध सोना 62 रु. की उछाल के साथ 37,061 रुपये के स्तर पर रहा.

India Daily
More Stories