लूट सको तो लूट लो, शादी के सीजन में सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट!
Gyanendra Tiwari
2024/12/02 18:32:23 IST
सोने-चांदी के दामों में गिरावट
सोने और चांदी के दामों में आज यानी 2 दिसंबर को भी गिरावट हुई है. यह खरीदने का सही समय हो सकता है.
Credit: Social Mediaकितना सस्ता हुआ सोना?
सोमवार को 10 ग्राम सोने के दाम 200 रुपये सस्ता होकर 79,200 रुपये हो गया.
Credit: Social Media24 कैरेट गोल्ड का दाम
इससे एक दिन 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 79,400 रुपये में बिक रहा था.
Credit: Social Mediaचांदी के दाम भी गिरे
शादी के सीजन में गोल्ड और सिल्वर दोनों के दामों में गिरवाट देखने को मिल रही है.
Credit: Social Mediaगोल्ड और सिल्वर दोनों हुए सस्ते
शादी के सीजन में गोल्ड और सिल्वर दोनों के दामों में गिरवाट देखने को मिल रही है.
Credit: Social Mediaआज चांदी भी हुई सस्ती
चांदी की बात करें तो सोमवार को चांदी के दामों में भी गिरावट देखने को मिली.
Credit: Social Mediaकितनी सस्ती हुई चांदी?
सोमावर को चांदी के दाम 2,200 रुपये गिरकर 90,000 रुपये में आ गए.
Credit: Social Mediaअलग-अलग शहरों में अलग-अलग दाम
रविवार को एक किलो चांदी का दाम 92,200 रुपये थे. देश के अलग-अलग शहरों में सोने और चांदी के दमों में थोड़ा बहुत अंतर है.
Credit: Social Mediaखरीदने का सही समय
शादी के समय सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखी जाती है लेकिन इस बार उल्टा हो रहा है. इसीलिए लोग खरीदने के लिए टूट पड़े हैं.
Credit: Social Media