29 फरवरी तक नहीं किया ये काम तो देना पड़ेगा दोगुना टैक्स, जानें Fastag कनेक्शन
Mohit Tiwari
2024/02/12 20:38:29 IST
FASTag KYC है जरूरी
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग (NHAI) ने सभी के लिए FASTag KYC को अनिवार्य कर दिया है.
Credit: google29 फरवरी है लास्ट डेट
केवाईसी अपडेट कराने की लास्ट डेट को 29 फरवरी कर दिया गया है.
Credit: googleलगेगा दोगुना टैक्स
अगर आप 29 फरवरी तक केवाईसी अपडेट नहीं कराते हैं तो आपको दोगुना टैक्स देना पड़ सकता है.
Credit: googleबैंक की बेवसाइट से करें केवाईसी
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करना है. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
Credit: googleकेवाईसी टैब पर करें क्लिक
इसके बाद माई प्रोफाइल पर जाकर केवाईसी टैब पर क्लिक करना है और जरूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट करना है.
Credit: googleऑफलाइन केवाईसी के लिए करें ये काम
ऑफलाइन केवाईसी के लिए जिस बैंक का फास्टैग है, आपको उस ब्रांच में जाना है.
Credit: googleबैंक में जमा करना है केवाईसी फॉर्म
इसके बाद बैंक में आपको केवाईसी फॉर्म जमा करना होगा.
Credit: googleकेवाईसी के लिए जमा करें फॉर्म
बैंक में केवाईसी के लिए आपको फॉर्म जमा करना होगा.
Credit: pexelsवेरिफाई की जाएंगी डिटेल्स
इसके बाद आपकी केवाईसी डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा. इसके बाद फास्टैग अपडेट हो जाएगा.
Credit: pexels