हजारों कर्मचारियों की छंटनी करेगी फ्लिपकार्ट, तैयार हुई लिस्ट


Gyanendra Tiwari
2024/01/26 06:51:56 IST

लेऑफ

    2024 की शुरुआत ही लेऑफ के साथ हो गई थी. एक से एक बड़ी कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं.

AI की वजह से जा रही नौकरियां

    कुछ नौकरियां AI की वजह से जा रही हैं तो कुछ कंपनी को घाटा हो रहा है इसलिए वो वर्कफोर्स कम कर रही हैं.

फ्लिपकार्ट

    इस साल छंटनी करने वालों की लिस्ट में अब फ्लिपकार्ट भी शामिल हो गई है.

छंटनी की योजना

    फ्लिपकार्ट ने छंटनी करने की पूरी योजना भी बना ली है.

हजारों लोगों की जाएगी नौकरी

    सूत्रों से मिली खबर की मानें तो फ्लिपकार्ट हजारों लोगों को नौकरी से निकाल सकती है.

22,000 कर्मचारी करते हैं काम

    फ्लिपकार्ट में करीब 22,000 कर्मचारी काम करते हैं. कंपनी का कहना है कि वह परफॉर्मेंस के आधार पर करीब 1,100 लोगों को नौकरी से निकालेगी.  

कई कंपनियां कर रही हैं छंटनी

    सिर्फ फ्लिपकार्ट ही नहीं गूगल, अमेजन जैसी बड़ी कंपनियां भी छंटनी करेंगी.

More Stories