ये हैं दुनिया की सबसे महंगी ट्रेनें, किराया सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें!
Princy Sharma
2025/01/06 09:56:37 IST
भारत की शाही ट्रेन
'पैलेस ऑन व्हील्स' को भारत की शाही ट्रेन कहा जाता है, जो नई दिल्ली से जयपुर, उदयपुर और आगरा तक जाती है.
Credit: Pinterestकिराया
बिना सीजन के, इस ट्रेन में डीलक्स केबिन का किराया 71,000 रुपये है. वहीं, सीजन में प्रेसिडेंशियल सूट का किराया 3 लाख रुपये से भी ज्यादा होता है.
Credit: Pinterestदुनिया की महंगी ट्रेनें
भारत की 'पैलेस ऑन व्हील्स' दुनिया की सबसे महंगी ट्रेन नहीं है. इसके अलावा, कई और ट्रेनें हैं, जिनका किराया पैलेस ऑन व्हील्स से कई गुना ज्यादा है.
Credit: Pinterestगोल्डन ईगल
रूस की सबसे महंगी ट्रेन, गोल्डन ईगल, का किराया 1.75 लाख रुपये है.
Credit: Pinterestरॉयल स्कॉट्समैन
स्कॉटलैंड की रॉयल स्कॉट्समैन ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया 1.74 लाख रुपये है.
Credit: Pinterestरोवोस रेल प्राइड
दक्षिण अफ्रीका की रोवोस रेल प्राइड ट्रेन का किराया 1.69 लाख रुपये है.
Credit: Pinterestवेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट एक्सप्रेस
यूरोप की वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 1.55 लाख रुपये है.
Credit: Pinterestडेन्यूब एक्सप्रेस
डेन्यूब एक्सप्रेस का किराया भी 1.25 लाख रुपये है, जो पैलेस ऑन व्हील्स से ज्यादा है.
Credit: Pinterestरॉयल कैनेडियन पैसिफिक
कनाडा की रॉयल कैनेडियन पैसिफिक ट्रेन में सफर का किराया 6 लाख से 7 लाख रुपये तक है.
Credit: Pinterestमहाराजा एक्सप्रेस
महाराजा एक्सप्रेस भारत और दुनिया की सबसे महंगी ट्रेन है. इसका किराया 3.9 लाख रुपये से शुरू होकर 19.9 लाख रुपये प्रति व्यक्ति तक जाता है.
Credit: Pinterest