हम EICMA में प्रदर्शित हुए टॉप 5 ऐसे दोपहिया वाहनों के बारे में बताने वाले हैं, जो भारतीय बाजार में बिक्री के लिए जल्द उपलब्ध होंगे.
रॉयल एनफील्ड
रॉयल एनफील्ड ने ऑल-इलेक्ट्रिक हिमालयन कॉन्सेप्ट को भी प्रदर्शित किया. इस बाइक को अभी डेवलप किया जा रहा है. इसके बाजार में जल्द आने की संभावना है.
हीरो ज़ूम 160
हीरो ज़ूम 160 को प्रदर्शित किया गया. यह भारत में अगले साल किसी भी समय लॉन्च हो सकती है.
अल्ट्रावायलेट F99
अल्ट्रावायलेट F99 काफी धांसू लग रही है. इसकी डिजाइन काफी कमाल की लग रही है. यह बाइक 3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. ये भारत में कब लॉन्च होगा कोई जानकारी नहीं है.
कावासाकी निंजा
कावासाकी निंजा Z500 को EICMA में प्रदर्शित किया गया. ये दोनों भारत में निंजा 400 को रिप्लेस करेंगे. इसके भारत में अगले साल के शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है.
होंडा CB650R और CBR650R
होंडा ने EICMA में CBR600RR और CB1000 हॉर्नेट के साथ 2024 650R रेंज का भी खुलासा किया. हालांकि CB1000 के भारत में लॉन्च की ज्यादा संभावना नहीं है.