कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ऐसे छापें लाखों


Sagar Bhardwaj
2023/12/07 11:41:24 IST

बोझिल होती है ऑफिस जॉब

    ऑफिस जाकर 9-9 घंटे की शिफ्ट करना बेहद की बोझिल काम है.

जरूरत बनीं मजबूरी

    मगर पेट की खातिर लोगों को वो काम भी करना पड़ता है.

घर बैठे छापें लाखों

    लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बता रहे हैं, जिसमें आप घर बैठे लाखों छाप सकते हैं.

कंटेंट राइटिंग

    आजकल फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग की जबरदस्त डिमांड है. ऐसा कर आप 20 से 40 हजार महीने की कमाई कर सकते हैं.

paypal पर अकाउंट जरूरी

    फ्रीलांस करने से पहले एक PayPal जरूर बनाएं

डेटा एंट्री

    इसके लिए आपको कम्प्यूटर की बेसिक स्किल की जरूरत होती है. अनुभव होने पर आपको डेटा एंट्री का प्रति घंटे 7 से 8 हजार मिल सकता है.

ट्रांसलेशन

    अगर आप दो या इससे अधिक भाषाएं जानते हैं तो आप घर बैठे ट्रांसलेशन का काम भी पकड़ सकते हैं. ट्रांसलेटरों को भी मोटा पैसा मिलता है.

ब्लॉगिंग

    पिछले एक दशक में ब्लॉग मोनेटाइजेशन जोर-शोर से बढ़ा है. ब्लॉग से कमाई के लिए आप Google AdSense के लिए साइन अप कर सकते हैं.

वर्चुअल असिस्टेंटशिप

    कई उद्दमियों, पेशेवरों और समूहों को अपने कार्यों में सहायता के लिए असिस्टेंट की जरूरत होती है. आप वर्चुअली ऐसा कर प्रति घंटे 200 से 1500 कमा सकते हैं.

यूट्यूबर

    यूट्यूबर्स की कमाई का आज कोई जवाब नहीं. कई यूट्यूबर आज 3 लाख से 3 करोड़ महीने तक की कमाई कर रहे हैं.

More Stories