India Daily Webstory

E-Air Taxi: इंडिया से होगा ट्रांसपोर्ट सेक्टर में रिवॉल्यूशन, हवा में उड़ेगी टैक्सी


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2023/11/14 18:52:42 IST

इंडिगो ने आर्चर एविएशन से मिलाया हाथ

    इंडिगो ने इसके लिए कैलिफोर्निया की इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग व्हीकल स्टार्टअप आर्चर एविएशन के साथ इसके लिए हाथ मिलाया है.

India Daily

MOU हो चुका है साइन

    इस सिलसिले में आईजीई के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल भाटिया और आर्चर एविएशन के सीसीओ निखिल गोयल पहले ही MOU साइन कर चुके हैं.

India Daily

इन शहरों में पहले शुरू होगी सेवा

    पायलट प्रोजेक्ट के तहत आर्चर एविएशन के 200 मिडनाइट ई-एयरक्राफ्ट से इसकी शुरुआत होगी. पहले चरण में जिसे दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में लॉन्च की जाएगी.

India Daily

EVTOL तकनीक पर आधारित

    एयर टैक्सी को इलेक्ट्रिकल वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग व्हीकल (EVTOL) भी कहा जाता है. यह एयरक्राफ्ट वर्टिकली उड़ने और उड़ान भरने के साथ-साथ लैंड भी करता है.

India Daily

इको फ्रेंडली होगी सेवा

    एयर टैक्सी (EVTOL) एनवायरनमेंट फ्रेंडली और कम पॉल्यूशन पैदा करता है. साथ ही अन्य एयरक्राफ्ट की तुलना में शोर भी कम करता है.

India Daily

एक साथ 5 लोग भर सकेंगे उड़ान

    इस एयर टैक्सी में एक पायलट समेत पांच लोग उड़ान भर सकेंगे. आर्चर एविएशन की ई-एयर टैक्सी 'मिडनाइट' पायलट समेत 5 लोगों को एक साथ करीब 160 किमी तक ले जाने में सक्षम है.

India Daily

इन सेवाओं की भी हो सकती है शुरुआत

    इंडिगो एयरलाइन्स अर्बन एयर टैक्सी सर्विस के साथ-साथ कार्गो, लॉजिस्टिक, इमरजेंसी सर्विस और चार्टर (प्राइवेट) सर्विस जैसी सेवा भी शुरू करने पर विचार कर रही है.

India Daily

यातायात के क्षेत्र में होगा रिवॉल्यूशन

    एयर टैक्सी सेवा शुरू होने से ट्रैवल टाइम में काफी कमी आएगी. इससे दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुड़गांव की 27 किलोमीटर की दूरी महज 7 से 8 मिनट में पूरी हो जाएगी.

India Daily

एयर टैक्सी सर्विस के लिए भारत बड़ा बाजार

    आर्चर एविएशन के सीईओ एडम गोल्डस्टीन के मुताबिक भारत की आबादी 1.4 बिलियन से ज्यादा है. एसे इंडिया दुनिया का सबसे बड़ा EVTOL का मार्केट बन सकता है.

India Daily
More Stories