India Daily Webstory

दिसंबर में निपटा लें ये 5 जरूरी काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2023/12/04 19:09:06 IST
31 दिसंबर तक निपटा लें ये जरूरी काम

31 दिसंबर तक निपटा लें ये जरूरी काम

    31 दिसंबर तक आप ये 5 जरूरी काम जरूरी निपटा लें वरना आपको बड़ी परेशानी से गुजरना पड़ सकता है.

India Daily
नॉमिनेशन ऑप्शन सेलेक्ट करना जरूरी

नॉमिनेशन ऑप्शन सेलेक्ट करना जरूरी

    मौजूदा डीमैट अकाउंट होल्डर्स और म्यूचुअल फंड यूनिट्स रखने वालों के लिए 31 दिसंबर, 2023 तक नॉमिनेशन ऑप्शन सेलेक्ट करना जरूरी है.

India Daily
31 दिसंबर डेडलाइन

31 दिसंबर डेडलाइन

    SEBI ने पिछली बार यह समय सीमा 3 महीने बढ़ाने के बाद 31 दिसंबर की तारीख तय की थी, लिहाजा अगर अब तक आपने यह काम नहीं किया है तो इस बार जरूर कर लें.

India Daily
डिटेल अपडेशन जरूरी

डिटेल अपडेशन जरूरी

    डीमैट अकाउंट या म्यूचुअल फंड यूनिट्स रखने वाले 31 दिसंबर 2023 तक अपने पैन कार्ड डिटेल, नॉमिनेशन, कॉन्टैक्ट डिटेल, बैंक अकाउंट डिटेल्स और हस्ताक्षर के सैंपल जमा करा लें.

India Daily
देर से  ITR फाइल करने की अंतिम तारीख

देर से ITR फाइल करने की अंतिम तारीख

    वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बिना लेट फीस इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई थी, जो लोग रिटर्न फाइल नहीं कर सके हैं वे देर से ITR फाइल कर सकते हैं.

India Daily
बिलेटेड ITR फाइलिंग

बिलेटेड ITR फाइलिंग

    देर से आईटीआर फाइल करने के लिए आपको लेट फीस का भुगतान करना पड़ता है.

India Daily
बंद हो सकती है इनएक्टिव UPI आईडी

बंद हो सकती है इनएक्टिव UPI आईडी

    NPCI ने गूगल पे, पेटीएम, फोनपे जैसे पेमेंट ऐप चलाने वाले ऑपरेटर्स, बैंकों से उन UPI ID और नंबरों को बंद करने को कहा है जो एक साल से ज्यादा समय से निष्क्रिय हैं.

India Daily
SBI के होम लोन और स्पेशन FD ऑफर

SBI के होम लोन और स्पेशन FD ऑफर

    एसबीआई के स्पेशल कैंपेन में होम लोन पर 65 बेसिस पॉइंट तक डिस्काउंट मिल रहा है. यह विशेष छूट रेगुलर होम लोन, फअलेक्सीपे, एनआरआई, नॉन-सैलरीड समेत कई होमलोन प्रोडक्ट्स पर है.

India Daily
FD पर 7.10 फीसदी ब्याज

FD पर 7.10 फीसदी ब्याज

    रियायती दरों पर होम लोन पाने की लास्ट डेट 31 दिसंबर है. इसके अलावा अमृत कलश स्पेशल FD स्कीम में फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम निवेशकों को 7.10, सीनियर सिटिजन्स को 7.6 फीसदी ब्याज दे रहा है.

India Daily

31 दिसंबर 2023 तक उठा सकते हैं लाभ

    400 दिन की मेच्योरिटी वाली इस स्पेशल एफडी स्कीम का लाभ भी 31 दिसंबर 2023 तक ही लिया जा सकता है.

मुफ्त में आधार अपडेशन की लास्ट डेट

    यदि पिछले 10 साल में आपने आधार डिटेल अपडेट नहीं किया है तो आप 14 दिसंबर 2023 तक मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं.

More Stories