चीन ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट, एक सेकेंड में भेज सकेंगे 150 HD फिल्में


2023/11/15 23:32:33 IST

    कंपनी ने दावा किया है कि उनका यह नेटवर्क 1.2 टेराबाइट (TB) प्रति सेकेंड की स्पीड से डेटा ट्रांसफर करने में सक्षम है.

Credit: _______________

    कंपनी का दावा है कि उनका यह नेटवर्क मात्र 1 सेकेंड में 150 HD फिल्मों के बराबर डेटा भेजने में सक्षम है.

Credit: _______________

    कंपनी ने अपने इंटरनेट की स्पीड अमेरिका और दक्षिण कोरिया के इंटरनेट से 10 गुना तेज बताई है.

Credit: _______________

    दुनिया के अधिकांश इंटरनेट बैकबोन नेटवर्क वर्तमान में 100 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की गति पर काम करते हैं.

Credit: _______________

    अमेरिका का फिफ्थ जेनरेशन इंटरनेट 2400 गीगाबाइट प्रति सेकेंड पर काम करता है.

Credit: _______________

View More Web Stories