
चीन ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट, एक सेकेंड में भेज सकेंगे 150 HD फिल्में
Sagar Bhardwaj
2023/11/15 23:32:33 IST

कंपनी ने दावा किया है कि उनका यह नेटवर्क 1.2 टेराबाइट (TB) प्रति सेकेंड की स्पीड से डेटा ट्रांसफर करने में सक्षम है.

कंपनी का दावा है कि उनका यह नेटवर्क मात्र 1 सेकेंड में 150 HD फिल्मों के बराबर डेटा भेजने में सक्षम है.

कंपनी ने अपने इंटरनेट की स्पीड अमेरिका और दक्षिण कोरिया के इंटरनेट से 10 गुना तेज बताई है.

दुनिया के अधिकांश इंटरनेट बैकबोन नेटवर्क वर्तमान में 100 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की गति पर काम करते हैं.

अमेरिका का फिफ्थ जेनरेशन इंटरनेट 2400 गीगाबाइट प्रति सेकेंड पर काम करता है.