UPI से लेकर बैंक बैलेंस तक, 1 अप्रैल से बदलेंगे कई नियम
Gyanendra Sharma
2025/03/31 18:42:42 IST
बदलेंगे कई नियम
1 अप्रैल को नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ कई बदलाव होंगे, जिनका असर पूरे भारत में करदाताओं, वेतनभोगी व्यक्तियों और उपभोक्ताओं पर पड़ेगा.
Credit: Social Mediaनये आयकर नियम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2025 भाषण में घोषणा की थी कि प्रति वर्ष 12 लाख रुपये तक की आय वाले व्यक्तियों को आयकर से छूट दी जाएगी.
Credit: Social Mediaनई पेंशन योजना नियम में बदलाव
अगस्त 2024 में सरकार द्वारा शुरू की गई एकीकृत पेंशन योजना (UPS) पुरानी पेंशन योजना की जगह लेगी. इस बदलाव का असर करीब 23 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों पर पड़ेगा.
Credit: Social Mediaक्रेडिट कार्ड नियम में बदलाव
कई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड स्ट्रक्चर में बदलाव कर रहे हैं. सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड और एयर इंडिया एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट स्ट्रक्चर में बदलाव होंगे.
Credit: Social Mediaबैंकों में न्यूनतम बैलेंस
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और केनरा बैंक सहित प्रमुख बैंक 1 अप्रैल से अपनी न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकताओं में संशोधन करेंगे.
Credit: Social Mediaजीएसटी नियम में बदलाव
जीएसटी के नियमों में भी बदलाव किए जाएंगे. करदाताओं को बढ़ी हुई सुरक्षा के लिए जीएसटी पोर्टल में लॉग इन करते समय एमएफए पूरा करना होगा.
Credit: Social Media