यूनियन बजट 2024 में किसानों के लिए बड़ा ऐलान करने जा रही मोदी सरकार!


2023/11/20 20:32:56 IST

    ये बजट अंतरिम बजट होगा क्योंकि अगले साल देश में लोकसभा का चुनाव होना है.

Credit: ________________________

    चुनावी साल में सरकार बजट में किसानों के लिए खास घोषणाएं कर सकती है.

Credit: ________________________

    बजट में किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली किस्त की राशि बढ़ाई जा सकती है.

Credit: ________________________

    फिलहाल किसान सम्मान निधि के तहत सालभर में तीन किश्तों में 6 हजार रुपए दिए जाते हैं.

Credit: ________________________

    बजट में इस रकम को बढ़ाकर 8000 किया जा सकता है.

Credit: ________________________

    किसान लंबे समय से सम्मान निधि की रकम को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

Credit: ________________________

    किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर किस्त में 2 हजार रुपए दिए जाते हैं.

Credit: ________________________

    यह किस्त हर चाह महीने में दी जाती है.

Credit: ________________________

View More Web Stories