India Daily Webstory

Cello World के प्रदीप राठौड़ बने देश के सबसे नए अरबपति


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2023/11/11 21:59:05 IST

    कैसरोल किंग के नाम मशहूर प्रदीप राठौड़ अरबपतियों की लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे नए बिजनेसमैन बन गए हैं.

India Daily

    उनके परिवार के पास इस कंपनी की 78 फीसदी हिस्सेदारी है.

India Daily

    कंपनी 617 से 648 रुपए के भाव पर IPO लाई थी, जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिला और यह 39 गुना सब्सक्राइब हो गया.

India Daily

    शुक्रवार को कंपनी का शेयर 788.40 रुपये पर बंद हुआ.

India Daily

    इसके साथ ही सेलो वर्ल्ड की बाजार वैल्यू 16732.29 करोड़ रुपये हो गई है.

India Daily

    यह कंपनी घरेलू सामान, उपकरण, पेन-स्टेशनरी और फर्नीचर बनाती है.

India Daily

    प्रदीप राठौड़ के पिता घिसुलाल राठौड़ ने 1967 सेलो वर्ल्ड की नींव रखी थी.

India Daily

    शुरुआत में यह कंपनी जूते-चप्पल और चूड़ियां बनाती थी.

India Daily

    कंपनी ने 1980 में कैसरोल बनाने शुरू किये.

India Daily

    घिसुलाल ने अपनी अमरीका यात्रा के दौरान पहली बार कैसरोल देखे थे.

    जिनका इस्तेमाल खाने को गर्म और ताजा बनाए रखने के लिए रखा जाता था.

    इसके बाद उन्होंने कैसरोल को भारतीय बाजार में उतारा.

    इस समय सेलो वर्ल्ड के देशभर में 5 शहरों में 13 प्लांट हैं.

More Stories