Buzzing Stocks: जोमैटो, विप्रो, NHPC समेत आज इन शेयरों में बनेगा पैसा!


Sagar Bhardwaj
2024/03/06 07:27:31 IST

Zomato

    Ant ग्रुप की शाखा, Antfin Singapore Holdings Pte जोमैटो में अपने 2 प्रतिशत (17.64 करोड़ शेयर) शेयर बेच सकती है.

Credit: Google

Wipro

    इस आईटी कंपनी ने सॉफ्टवेयर-परिभाषित वाहन और क्लाउड कार इंजीनियरिंग सेवाओं में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए SDVerse LLC में 27 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है.

Credit: Google

NHPC

    सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने उत्तर प्रदेश के जालौन 1200MW जालौन अल्ट्रा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क का निर्माण शुरू कर दिया है. इस पार्क का निर्माण NHPC की सहायक कंपनी बुंदेलखंड सौर ऊर्जा द्वारा बनाया जाएगा.

Credit: Google

Coal India

    छत्तीसगढ़ स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड की गेवरा खदान एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान बनने के लिए तैयार है. इस खदान को अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए पर्यावरण मंजूरी मिल गई है.

Credit: Google

IRCTC

    IRCTC ने IRCTC की ई-कैटरिंस सेवाओं द्वारा यात्रियों को पहले से ऑर्डर किया हुआ भोजन मुहैया कराने के लिए स्वीगी (बंडल टेक्नोलॉजीज) के साथ करार किया है.

Credit: Google

Havells India Ltd

    इलेक्ट्रिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी चिमनी, हब्स, कुकटॉप्स जैसे किचन उपकरणों के उत्पादन की शुरुआत के साथ अपने उत्पादों के पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है.

Credit: Google

Disclaimer

    यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Credit: pexels
More Stories