Buzzing Stocks: बुलेट ट्रेन की तरह भाग सकते हैं ये 9 शेयर, रखें नजर


वेदांता

    वेदांता एल्युमीनियम ने अपनी एल्यूमिना रिफाइनिंग क्षमता को 3.5 मिलियम मीट्रिक टन प्रति वर्ष तक बढ़ाया है.इस कंपनी का आज का हाई 312.50 और लो 301.70 है.

Credit: google

HCL Infosystems

    कंपनी को बकाया वसूली के लिए दिल्ली सरकार के खिलाफ दायर मध्यस्थता में फाइनल आर्बिट्रेशन अवॉर्ड मिला है. आज का हाई 20.40 व लो 19.75 है.

Credit: google

Avenue Supermarts

    डीमार्ट के नाम से रिटेल स्टोर चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट ने मार्च तिमाही में 12,393.46 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन रेवेन्यू दर्ज किया है. आज का हाई 4,715 और लो 4,540 अनुमानित है.

Credit: google

Sun Pharmaceutical Industries

    बीते 3 अप्रैल को इस कंपनी में धीरज सिन्हा को कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर के रूप में नियुक्ति मिली है. आज का अनुमानित हाई 1,626.15 और लो 1,598 रह सकता है.

Credit: google

Poonawalla Fincrop

    इस कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान 9,680 करोड़ रुपये का सबसे ज्यादा डिस्बर्समेंट दर्ज किया गया है. यह सालाना 52% और तिमाही पर 11% के हिसाब से बढ़ रहा है.

Credit: google

Indiabulls Housing Finance

    इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने 2027 में होने वाले सीनियर सिक्योर्ड सोशल बॉन्ड के आवंटन के जरिए 35 करोड़ जुटाए हैं. इसका आज का प्राइज 185 रुपये हाई और लो 180.50 रुपये तक अनुमानित है.

Credit: google

L&T Finance Holdings

    मार्च के तिमाही में कंपनी का रिटेल लोन बुक 31 प्रतिशत बढ़कर 80,010 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसका आज का हाई 175 रुपये और लो 171.70 तक रहने सकता है.

Credit: google

KEC International

    इस कंपनी को कई बिजनेसों में 816 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. आज का हाई प्राइस 838.85 और लो 755.55 अनुमानित है.

Credit: google

Federal Bank

    इस कंपनी का मार्च तिमाही में ग्रॉस एडवांसेज सलाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 212758 करोड़ रुपये हो गया है. इसका आज का हाई 156.75 और लो 154.50 अनुमानित है.

Credit: google
More Stories