ऑपरेटिंग मार्जिन में दबाव के बावजूद इस डिजाइन-आधारित तकनीकी प्रदाता कंपनी ने FY24 की दिसंबर तिमाही के लिए पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 3.2 प्रतिशत (206.4 करोड़) का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है.
United Spirits
शराब बनाने वाली इस कंपनी ने हेल्दी ऑपरेटिंग मार्जिन परफॉर्मेंस के चलते FY24 की दिसंबर तिमाही के लिए सालाना आधार पर 63.5 प्रतिशत (350.2 करोड़) का शानदार कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है.
Mahindra & Mahindra Financial Services
इस NBFC कंपनी को बोर्ड से निजी प्लेसमेंट के आधार पर 3000 करोड़ के सुरक्षित NCDs जारी करने की मंजूरी मिली है.
Pidilite Industries
चिपकाने वाले पदार्थ, सीलेंट और कंस्ट्रक्शन केमिकल बनाने वाली इस कंपनी ने FY24 की दिसंबर तिमाही के लिए सालाना आधार पर शानदार 66 प्रतिशत का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है जो 511 करोड़ रुपए है.
Religare Enterprises
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने बर्मन परिवार से जुड़ी संस्थाओं द्वारा रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के 5.27 प्रतिशत के अधिग्रहण को अपनी मंजूरी दे दी है, जो FMCG प्रमुख डाबर इंडिया का मालिक है.
डिस्क्लेमर
यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने ब्रोकर या विशेषज्ञ की सलाह लें.