RailTel, Paytm समेत आज इन शेयरों में बनेगा पैसा!


Paytm

    NPCI ने मल्टी-बैंक मॉडल के तहत थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन प्रदाता (TPAP) के रूप में UPI सेवाओं में भाग लेने के लिए पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को मंजूरी दे दी है. नए मॉडल के तहत पेटीएम चार नए बैंकों एक्सिस बैंक, HDFC, SBI और यश बैंक के साथ साझेदारी में अपनी पेमेंट सेवाएं देगी. ये बैंक उसके पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर के तौर पर काम करेंगे.

Credit: Google

Wipro

    इस आईटी सर्विसेज एंड कंसल्टिंग कंपनी ने अपने नेटऑक्सीजन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके उपभोक्ता बैंकिंग सेवाओं को आधुनिक बनाने के लिए डेसजॉर्डिन्स के साथ समझौता किया है. इस समाधान से डेसजॉर्डिन्स के उपभोक्ता ऋण और क्रेडिट कार्ड व्यवसाय में सुधार होगा.

Credit: Google

Ashok Leyland

    प्राइवेट इक्विटी फर्म Creador ने अशोक लीलेंड की सहायक कंपनी हिंदूजा टेक में 50 मिलियन डॉलर का निवेश किया है.

Credit: Google

Crompton Greaves Consumer Electricals

    कंपनी को पीएम-कुसुम योजना के तहत पीवी मॉड्यूल के साथ सौर फोटोवोल्टिक वॉटर पंपिंग सिस्टम (SWPS) की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान सरकार से ऑर्डर मिले हैं.

Credit: Google

RailTel Corporation of India

    कंपनी को ओडिशा कंप्यूटर एप्लीकेशन सेंटर (OCAC) से 113.46 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है

Credit: Google

Disclaimer

    यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Credit: Google
More Stories