जॉइंट वेंचर KRDCL-RVNL को वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशन के बड़े अपग्रेडेशन और पुनर्विकास के लिए स्वीकृति पत्र मिला है. परियोजना की लागत 123.36 करोड़ रुपये है.
Avenue Supermarts
डी-मार्ट चेन ऑपरेटर ने दिसंबर वित्त वर्ष 24 को समाप्त तिमाही के लिए ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवेन्यू में 17.2% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है, जो 13,247.33 करोड़ रुपये है. दिसंबर 2023 तक कंपनी के स्टोर्स की संख्या 341 है.
Hero MotoCorp
दुनिया की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता की वाहन बिक्री में पिछले साल के दिसंबर के मुकाबले 2023 के दिसंबर में 0.005% की कमी आई है. कंपनी की घरेलू बिक्री घटी है जबकि एक्सपोर्ट में बढ़ोत्तरी हुई है.
Bank of Maharashtra
इस पब्लिक सेक्टर लैंडर ने दिसंबर FY24 को समाप्त तिमाही के लिए कुल कारोबार में 18.92 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है, जो 4.34 लाख करोड़ रुपये है.
Coal India
कोल इंडिया ने दिसंबर वित्त वर्ष 2024 तक गैर-विनियमित क्षेत्र (NRS) उपभोक्ताओं को 98 मिलियन मीट्रिक टन (MTS) की ऑल टाइम हाई सप्लाई की है.
Sun Pharmaceutical Industries
फार्मा सेक्टर की प्रमुख कंपनी ने इज़राइल में स्थित लिब्रा मर्जर लिमिटेड का अधिग्रहण किया है. इस अधिग्रहण से इज़राइल में कंपनी के कारोबार के एकीकरण में मदद मिलेगी.