Buzzing Stocks: आज करनी है मोटी कमाई तो इन शेयरों पर लगाएं दांव!


Sagar Bhardwaj
2024/02/21 07:45:36 IST

Ashok Leyland

    कॉमर्शियल वाहन बनाने वाली यह कंपनी उत्तर प्रदेश में ग्रीन मोबिलिटी पर आधारित एक नया इंटीग्रेटेड कॉमर्शियल व्हीकल प्लांट स्थापित करेगी.

Credit: Google

Wipro

    विप्रो ने विप्रो एंटरप्राइज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI)-रेडी प्लेटफॉर्म नाम की नई सर्विस शुरू की है जो अपने ग्राहकों को अपने उद्यम-स्तर को पूरी तरह से एकीकृत और अनुकूलित एआई वातावरण बनाने की अनुमति देगा.

Credit: Google

Whirlpool of India

    कंपनी के प्रमोटर व्हर्लपूल मॉरीशस ने 1277.02 प्रति शेयर के भाव पर कंपनी में 23.95 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है. यह सौदा 3,880.8 करोड़ में हुआ है.

Credit: Google

Zee Entertainment Enterprises

    जी ने साफ किया है कि वह मर्जर के लिए सोनी से फिर से कोई बातचीत नहीं कर रही है.

Credit: Google

Shilpa Medicare

    टीए FII निवेशकों ने फार्मा कंपनी में 422.22 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 5 लाख शेयर बेचे हैं.

Credit: Google

Disclaimer

    यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की रूय जरूर लें.

Credit: Google
More Stories