Buzzing Stocks: आज करनी है मोटी कमाई तो इन शेयरों पर लगाएं दांव!
Sagar Bhardwaj
2024/02/21 07:45:36 IST
Ashok Leyland
कॉमर्शियल वाहन बनाने वाली यह कंपनी उत्तर प्रदेश में ग्रीन मोबिलिटी पर आधारित एक नया इंटीग्रेटेड कॉमर्शियल व्हीकल प्लांट स्थापित करेगी.
Credit: GoogleWipro
विप्रो ने विप्रो एंटरप्राइज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI)-रेडी प्लेटफॉर्म नाम की नई सर्विस शुरू की है जो अपने ग्राहकों को अपने उद्यम-स्तर को पूरी तरह से एकीकृत और अनुकूलित एआई वातावरण बनाने की अनुमति देगा.
Credit: GoogleWhirlpool of India
कंपनी के प्रमोटर व्हर्लपूल मॉरीशस ने 1277.02 प्रति शेयर के भाव पर कंपनी में 23.95 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है. यह सौदा 3,880.8 करोड़ में हुआ है.
Credit: Google Zee Entertainment Enterprises
जी ने साफ किया है कि वह मर्जर के लिए सोनी से फिर से कोई बातचीत नहीं कर रही है.
Credit: GoogleShilpa Medicare
टीए FII निवेशकों ने फार्मा कंपनी में 422.22 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 5 लाख शेयर बेचे हैं.
Credit: GoogleDisclaimer
यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की रूय जरूर लें.
Credit: Google