
Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा पर दिल्ली के इन 50 बाजारों में हर सामान पर बंपर छूट
Sagar Bhardwaj
2024/01/22 11:19:28 IST

हर सामान पर स्पेशल छूट
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को दिल्ली के करीब 50 बाजारों में ग्राहकों को स्पेशल छूट देने का ऐलान किया गया है.

CTI का ऐलान
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के अनुसार, आज खरीदारी करने वाले ग्राहकों को सामानों पर बंपर छूट दी जाएगी.

क्या बोले अध्यक्ष
CTI के अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारियों ने लोगों को कुछ छूट देने की रणनीति बनाई है.

कमला नगर मार्केट में 10% का डिस्काउंट
कमला नगर मार्केट के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा कि 22 जनवरी को प्रत्येक सामान पर 10% तक डिस्काउंट मिलेगा.

सोना खरीद पर भी छूट
चांदनी चौक स्थित दरीबा ज्वेलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सोने और आभूषणों की खरीद पर 1 फीसदी की अतिरिक्त छूट देने की बात कही है.

ऑटो स्पेयर पार्ट्स और वाहनों पर 4% का डिस्काउंट
कश्मीरी गेट मार्केट के अध्यक्ष विनय नारंग ने ऑटो स्पेयर पार्ट्स और वाहनों पर 4% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट देने की योजना बनाई है.

फुटवियर पर 5% की स्पेशल छूट
फुटवियर व्यापारियों के नेता रविंदर उचाना ने अपने व्यापारिक समुदाय से ग्राहकों को 5% की स्पेशल छूट देने को कहा है.

खारी बावली, रोहिणी बाजार में भी छूट
खारी बावली और रोहिणी बाजार में भी सामानों पर क्रमश: 10% और 5% की छूट मिल सकती है.