Flipkart पर फिर शुरू हुई सेल, iPhone 14 पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट
Purushottam Kumar
2023/11/02 11:56:50 IST
iPhone 14
दिवाली से पहले अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.
iPHONE 14 पर चल रहा शानदार डिस्काउंट, महज 52 हजार रुपए में ला सकते हैं घर.
iPHONE 14 की कीमत
बिना किसी डिस्काउंट के iPHONE 14 की कीमत 55,999 रुपए है.
EMI ऑप्शन
iPHONE 14 के इस डील को आसान किस्तों में भी कन्वर्ट किया जा सकता है.
क्या है EMI ऑप्शन
EMI ऑप्शन पाने के लिए आपको 19,999 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा.
डाउन पेमेंट के बाद बचे हुए 36,000 रुपए को EMI में आप कन्वर्ट करा सकते हैं.
डाउन पेमेंट के बाद बचे हुए राशि को 6 महीने की नो कॉस्ट EMI में कन्वर्ट किया जा सकता है