बाबा कल्याणी की बढ़ती जा रही है मुश्किलें, कोर्ट की दहलीज पर पहुंची विरासत की लड़ाई
India Daily Live
2024/03/27 12:27:45 IST
कोर्ट की दहलीज पर संपत्ति विवाद
देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार और भारत फोर्ज के चेयरमैन बाबा कल्याणी का अपनी बहन सुगंधा हिरेमठ से पारिवारिक संपत्ति का विवाद कोर्ट की दहलीज पर पहुंच गया है.
Credit: pexelsविवाद में भांजे-भांजी की एंट्री
इस विवाद में बाबा कल्याणी के भांजे समीर हिरेमठ और भांजी पल्लवी स्वादी भी कूद पड़ी है. दोनों ने अपने मामा से पारिवारिक संपत्ति के साथ-साथ भारत फोर्ज और कल्याणी स्टील में 11 फीसदी हिस्सेदारी की मांग की है.
Credit: googleनाना की वसीयत नहीं लागू करने का आरोप
समीर और पल्लवी ने पुणे सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर कर आरोप है कि नाना नीलकंठ कल्याणी की वसीयत को मामा बाबा कल्याणी लागू नहीं करना चाहते.
Credit: googleसंपत्तियों से बेदखल करने की आशंका
इन लोगों को आशंका है कि मामा बाबा कल्याणी परिवार के अन्य सदस्यों को सभी संपत्तियों से बेदखल करते हुए अपने कब्जे में ले लेंगे और उन्हें कंपनी में शेयर भी नहीं देंगे.
Credit: googleमार्केट कैप करीब 62,834 करोड़
कल्याणी ग्रुप एक लिस्टेड कंपनी है और इसका मार्केट कैप करीब 62,834 करोड़ रुपये है.
Credit: googleपरिवार के पास काफी जमीन
इसके साथ ही कल्याणी परिवार का पुणे, महाबलेश्वर और महाराष्ट्र में कई जगहों पर काफी जमीन है. याचिका में बाबा कल्याणी से सभी संपत्तियों के खुलासे और बंटवारे की मांग की गई है.
Credit: googleबाबा कल्याणी की नेटवर्थ 4 अरब डॉलर
फोर्ब्स के ताजा आकलन के मुताबिक देश के अमीरों शामिल 75 साल के बाबा कल्याणी की नेटवर्थ करीब चार अरब डॉलर है.
Credit: googleग्रुप को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया
पिता नीलकंठ की मृत्यु के बाद बड़े बेटे बाबा कल्याणी ने इस ग्रुप को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.
Credit: googleकोर्ट में बाबा कल्याणी के खिलाफ मोर्चा
वहीं याचिकाकर्ताओं की दलील है कि सभी बिजनेस पारिवारिक संपत्ति से स्टार्ट किए गए थे. ऐसे में बाबा कल्याणी का उन पर अकेले अधिकार नहीं हो सकता.
Credit: pexels