करोड़पति बन गए निवेशक, 8 रुपये से 7000 के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर


89000 प्रतिशत से ज्यादा का आया उछाल

    इस मल्टीबैगर शेयर में 15 सालों के भीतर 89000 रुपये से अधिक का उछाल आया है.

Credit: pexels

9 अप्रैल को रहा इतना प्राइस

    इस मल्टीबैगर का प्राइस 9 अप्रैल 2024 को 7200 रहा.

Credit: freepik

8000 के पार पहुंचेगा ये शेयर

    मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो यह शेयर 8000 के पार भी पहुंच सकते हैं.

Credit: pexels

कौन सी है यह कंपनी?

    इस कंपनी का नाम बजाज फाइनेंस है. साल 2009 में 17 अप्रैल को इस कंपनी के शेयर 8.08 रुपये पर थे.

Credit: google

10000 के बन जाते करोड़ों

    अगर किसी व्यक्ति ने इन कंपनी में 15 साल पहले मात्र 10000 रुपये लगाए होते तो बोनस शेयर मिलाकर आज उसके शेयर प्राइस 1.77 करोड़ रुपये हो जाता.

Credit: pexels

2016 में दिया था बोनस

    साल 2016 में कंपनी ने 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था.

Credit: pexels

इतना रहा है 52 हफ्ते का हाई और लो

    इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 8,192 और लो 5,786 रुपये तक रहा है.

Credit: pexels

इतनी है मार्केट कैप

    इस कंपनी का मार्केट कैप 4.45 लाख करोड़ रुपये है.

Credit: pexels

10 साल में आया इतना उछाल

    बीते 10 साल में इस कंपनी के शेयर्स में 3985% का उछाल आया है.

Credit: pexels
More Stories