India Daily Webstory

जानिए अयोध्या के राम मंदिर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य


Priya Singh
Priya Singh
2023/12/30 20:24:43 IST
 राम मंदिर की ऊंचाई

राम मंदिर की ऊंचाई

    अयोध्या में बन रहे दो मंजिले राम मंदिर की ऊंचाई 128 फीट, लंबाई 268 फीट और चौड़ाई 140 फीट है.

India Daily
कितने एकड़ में बना मंदिर

कितने एकड़ में बना मंदिर

    57 एकड़ भूमि में मंदिर परिसर और 10 एकड़ भूमि में राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. राम मंदिर के आसपास चार छोटे मंदिर होंगे.

India Daily
मंदिर का निर्माण

मंदिर का निर्माण

    मंदिर का निर्माण प्राचीन पद्धति से किया जा रहा है इसलिए राम मंदिर में कहीं भी स्टील या लोहे का इस्तेमाल नहीं हुआ है.

India Daily
राम मंदिर का डिजाइन

राम मंदिर का डिजाइन

    राम मंदिर का डिजाइन सोमपुरा आर्किटेक्ट ने बनाया है. सोमपुरा का यह परिवार हजारों सालों से मंदिर और भवन निर्माण में पारंगत है.

India Daily
राम मंदिर के नींव

राम मंदिर के नींव

    राम मंदिर के नींव के लेआउट को 2587 क्षेत्रों से आई पवित्र मिट्टी का उपयोग करके बनाया गया है.

India Daily
राम मंदिर को वास्तु शास्त्र

राम मंदिर को वास्तु शास्त्र

    राम मंदिर को वास्तु शास्त्र को ध्यान रखते हुए बनाया गया है. यहां भगवान राम के अलावा कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जाएगी.

India Daily
राम मंदिर के भूतल

राम मंदिर के भूतल

    राम मंदिर के भूतल पर, आसपास के डिजाइन में भगवान राम की कहानी, उनके जन्म और उनके बचपन को दर्शाया गया है.

India Daily
डिजाइन संरचना

डिजाइन संरचना

    अपनी डिजाइन संरचना के अनुसार राम मंदिर भारत का सबसे बड़ा मंदिर होगा.

India Daily
More Stories