5 दिन में 265% का रिटर्न, 400 के पार पहुंचा 115 वाला शेयर
Mohit Tiwari
2024/02/21 16:46:08 IST
इस कंपनी का आया था IPO
बीते 8 फरवरी को Alpex solar कंपनी का Ipo आया था. यह 12 फरवरी तक ओपन रहा. इसमें कंपनी के शेयर 115 रुपये के दाम पर अलॉट हुए थे.
Credit: google15 फरवरी को इतने पर लिस्ट हुए शेयर
यह कंपनी सोलर एनर्जी का काम करती है. 15 फरवरी 2024 को कंपनी के शेयर प्राइस 329 रुपये पर लिस्ट हुए.
Credit: pexelsबुधवार 21 फरवरी को लगा 5% का अपर सर्किट
बुधवार को कंपनी के शेयर प्राइस में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है.
Credit: pexels इतने पर पहुंच गए प्राइस
अब इस कंपनी के शेयर प्राइस 419.75 रुपये पर पहुंच गए हैं.
Credit: pexelsइश्यू प्राइस से 265% चढ़ गए हैं शेयर
इस कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 265 प्रतिशत तक चढ़ गए हैं.
Credit: pexelsइतने गुना सब्सक्राइव हुआ है आईपीओ
इस कंपनी का आईपीओ टोटल 324.03 गुना सब्सक्राइव हुआ है.
Credit: pexelsएक लॉट में थे इतने शेयर
आईपीओ की एक लॉट में 1200 शेयर थे.
Credit: pexelsरिटेल इनवेस्टर्स ने लगाया है इतने गुना दांव
आईपीओ में रिटेल इंवेस्टर्स का कोटा 351.89 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स कैटेगरी में 502.31 गुना दांव लगा था.
Credit: pexelsक्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का था इतना सब्सक्रिप्शन
इसमें क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 141.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
Credit: pexels