RBI के बाद बाद शेयर बाजार ने भी Paytm को दे दिया बड़ा झटका!


पेटीएम के शेयर

    पेटीएम के शेयर इस समय शेयर बाजार में गोता खाते नजर आ रहे हैं.

Credit: Google

रिजर्व बैंक ने सर्विंस बंद करने का दिया आदेश

    भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम की पोस्ट पेमेंट बैंक की सर्विस को बंद करने का आदेश दिया, जिसका असर शेयर बाजार में दिखा. 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक की सेवाएं बंद हो जाएंगी.

Credit: Paytm

शेयर बाजार से भी झटका

    आरबीआई से बड़ा झटका खाने के बाद अब पेटीएम को भारतीय शेयर बाजार से भी बड़ा झटका लगा है.

Credit: Google

धड़ाम हुए पेटीएम के शेयर

    दो दिनों में पेटीएम के शेयर इतने गिरे कि इसने अपने लोअर सर्किट को भी क्रॉस कर गया.

Credit: Google

20 फीसदी की गिरावट

    पेटीएम के शेयरों में आज 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. यही हाल गुरुवार को भी था.

Credit: Google

शेयर का मूल्य

    आज खबर लिखे जाने तक पेटीएम के एक शेयर का मूल्य 487.20 रुपये है.

Credit: Google

निवेशक परेशान

    शेयरों में आई भारी गिरावट के बाद पेटीएम के निवेशक बहुत परेशान हैं.

Credit: Google

दूसरे विकल्पों की तलाश में पेटीएम

    अब पेटीएम दूसरे विकल्पों की तलाश में जुट गया है. कंपनी के फाउंडर विजय शेखर ने एक्स पर लिखकर कहा कि हम अपने यूजर्स के लिए काम करते रहेंगे. 29 फरवरी के बाद भी पेटीएम हमेशा की तरह काम करता रहेगा.  

Credit: Google
More Stories