India Daily Webstory

महज 8 दिन में पैसा डबल कर गए इस कंपनी के शेयर, अब इंवेस्टमेंट को उमड़े निवेशक


Mohit Tiwari
Mohit Tiwari
2023/12/07 17:53:14 IST
 लगातार बढ़ रहे हैं प्राइज

लगातार बढ़ रहे हैं प्राइज

    महज 8 दिन में एक कंपनी ने शेयर्स ने दोगुने से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है. अब इस कंपनी के शेयर प्राइज और भी अधिक बढ़ रहे हैं.

India Daily
Credit: pexels
कौन सी है यह कंपनी?

कौन सी है यह कंपनी?

    यह कंपनी अडानी ग्रुप की अडानी टोटल गैस (ATGL) है. इस कंपनी के शेयर्स ने 8 दिन में निवेशकों को दोगुना रिटर्न दिया है.

India Daily
 कैसे हो गए दोगुने प्राइज?

कैसे हो गए दोगुने प्राइज?

    बीते 23 नवंबर को अडानी टोटल गैस के शेयर प्राइज 530 रुपये थे. इस कंपनी के शेयर्स ने 8 काराबारी दिनों में 1000 के स्तर को पार कर लिया है.

India Daily
Credit: pexels
इतने प्रतिशत की हुई वृद्धि

इतने प्रतिशत की हुई वृद्धि

    सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बीते बुधवार को इंट्राडे ट्रेड में बीएसई पर यह शेयर 20 प्रतिशत बढ़कर 1,053.80 रुपये पर पहुंच गया था.

India Daily
Credit: pexels
अक्टूबर में 52 वीक लो को किया था टच

अक्टूबर में 52 वीक लो को किया था टच

    इस शेयर ने अक्टूबर माह में 521.95 रुपये के 52 वीक लो को टच किया था.

India Daily
Credit: freepik
क्यों आ रही है तेजी?

क्यों आ रही है तेजी?

    अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर प्राइज बढ़ने का कारण इस ग्रुप को लेकर पॉजिटिव खबरें हैं.

India Daily
बढ़ी हैं उम्मीदें

बढ़ी हैं उम्मीदें

    सुप्रीम कोर्ट की ओर से हिंडनबर्ग मामले की सुनावाई के दौरान की गई टिप्पणी से भी निवेशकों की उम्मीदें बढ़ी हैं.

India Daily
भाजपा की जीत भी है कारण

भाजपा की जीत भी है कारण

    भारतीय जनता पार्टी को तीन राज्यों में मिली जीत भी अडानी ग्रुप के शेयर्स में तेजी आने का कारण माना जा रहा है.

India Daily
 निवेशकों में मची होड़

निवेशकों में मची होड़

    शेयर्स में आई तेजी के चलते निवेशकों द्वारा इसे खरीदने की होड़ मच गई है.

India Daily
Credit: pexels
More Stories