
महज 8 दिन में पैसा डबल कर गए इस कंपनी के शेयर, अब इंवेस्टमेंट को उमड़े निवेशक
Mohit Tiwari
2023/12/07 17:53:14 IST

लगातार बढ़ रहे हैं प्राइज
महज 8 दिन में एक कंपनी ने शेयर्स ने दोगुने से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है. अब इस कंपनी के शेयर प्राइज और भी अधिक बढ़ रहे हैं.
Credit: pexels
कौन सी है यह कंपनी?
यह कंपनी अडानी ग्रुप की अडानी टोटल गैस (ATGL) है. इस कंपनी के शेयर्स ने 8 दिन में निवेशकों को दोगुना रिटर्न दिया है.

कैसे हो गए दोगुने प्राइज?
बीते 23 नवंबर को अडानी टोटल गैस के शेयर प्राइज 530 रुपये थे. इस कंपनी के शेयर्स ने 8 काराबारी दिनों में 1000 के स्तर को पार कर लिया है.
Credit: pexels
इतने प्रतिशत की हुई वृद्धि
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बीते बुधवार को इंट्राडे ट्रेड में बीएसई पर यह शेयर 20 प्रतिशत बढ़कर 1,053.80 रुपये पर पहुंच गया था.
Credit: pexels
अक्टूबर में 52 वीक लो को किया था टच
इस शेयर ने अक्टूबर माह में 521.95 रुपये के 52 वीक लो को टच किया था.
Credit: freepik
क्यों आ रही है तेजी?
अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर प्राइज बढ़ने का कारण इस ग्रुप को लेकर पॉजिटिव खबरें हैं.

बढ़ी हैं उम्मीदें
सुप्रीम कोर्ट की ओर से हिंडनबर्ग मामले की सुनावाई के दौरान की गई टिप्पणी से भी निवेशकों की उम्मीदें बढ़ी हैं.

भाजपा की जीत भी है कारण
भारतीय जनता पार्टी को तीन राज्यों में मिली जीत भी अडानी ग्रुप के शेयर्स में तेजी आने का कारण माना जा रहा है.

निवेशकों में मची होड़
शेयर्स में आई तेजी के चलते निवेशकों द्वारा इसे खरीदने की होड़ मच गई है.
Credit: pexels