India Daily Webstory

उल्लू के झुंड को कहा जाता है 'Parliament', जानें रोचक तथ्य


Gyanendra Sharma
Gyanendra Sharma
2023/12/04 19:02:25 IST
 उल्लू को मूर्ख पक्षी माना जाता है

उल्लू को मूर्ख पक्षी माना जाता है

    भारत में उल्लू को मूर्ख पक्षी माना जाता है. इसे अपशगुन के तौर भी देखा जाता है. हालांकि कई देशों मे उल्ली को एक बुद्धिमान पक्षी मानते हैं.

India Daily
लक्ष्मी की सवारी

लक्ष्मी की सवारी

    भारत में उल्लू को लक्ष्मी की सवारी तो विदेश में इसे ज्ञान की देवी माना जाता है. उल्लू भारत में बेशक उल्लू माना जाता हो लेकिन वो बुद्धिमान व्यवहार करने में सक्षम हैं.

India Daily
उल्लुओं का दिमाग

उल्लुओं का दिमाग

    उल्लुओं का दिमाग बड़ा और देखने और सुनने की क्षमता अच्छी होती है. वैसे उनकी आंखें शायद किसी भी पक्षी की तुलना में कुछ ज्यादा ही बड़ी होती हैं, उसकी तुलना में दिमाग छोटा होता है.

India Daily
वफादार पार्टनर होता है उल्लू

वफादार पार्टनर होता है उल्लू

    उल्लू अपनी गर्दन को 270 डिग्री तक मोड़ सकता है. वह अपने साथी का बहुत वफादार पार्टनर बनता है यानि अगर उसने किसी के साथ जीने की कसम खा ली तो फिर उससे दगाबाजी नहीं करता, जैसा दूसरे पक्षियों में खूब मिलता है.

India Daily
उल्लुओं के समूह को 'संसद कहा जाता है

उल्लुओं के समूह को 'संसद कहा जाता है

    उल्लुओं के समूह को "संसद" (parliament) कहा जाता है. क्योंकि वहां उल्लुओं को बुद्धिमान माना जाता है. बुद्धिमान नेता जहां एक साथ बैठते हैं उस जगह को यूनान में संसद कहा जाता है.

India Daily
ग्रीक लेखक ने बताया बुद्धिमान

ग्रीक लेखक ने बताया बुद्धिमान

    ग्रीक लेखक ईसप ने ईसप की दंतकथाओं में उल्लुओं को बुद्धिमान बताया था. शेक्सपियर की रचनाओं में उल्लुओं का सकारात्मक संदर्भ दिया गया है.

India Daily
 200 से अधिक प्रजातियां

200 से अधिक प्रजातियां

    दुनियाभर में उल्लुओं की 200 से अधिक प्रजातियां लगभग 27 प्रजातियों में विभाजित हैं. उल्लू अंटार्कटिका को छोड़कर हर महाद्वीप पर रहते हैं.

India Daily
रात में उल्लू की चीख को राक्षसी माना जाता है

रात में उल्लू की चीख को राक्षसी माना जाता है

    यूरोप में मध्य युग तक, उल्लुओं को मुख्य रूप से मृत्यु के अग्रदूत के रूप में देखा जाता था. रात में उल्लू की चीख को राक्षसी माना जाता था.

India Daily
भारत में बलि की प्रथा

भारत में बलि की प्रथा

    भारत में दशहरा और दिवाली पर हजारों उल्लुओं की बलि दी जाती है.

India Daily
More Stories