बाबा सिद्दीकी का बिहार से क्या था नाता?
Shanu Sharma
2024/10/13 11:28:51 IST
गोली मारकर हत्या
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई.
Credit: Social Media लीलावती अस्पताल में निधन
68 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली.
Credit: Social Mediaमायानगरी में जमाया सिक्का
मायानगरी में अपना सिक्का जामाने के बाद भी बाबा सिद्दीकी का बिहार से गहरा कनेक्शन था.
Credit: Social Mediaबिहार की यादें
2020 में उन्होंने सोशल मीडिया पर बिहार से जुड़ी यादों को साझा किया था.
Credit: Social Mediaबिहार पैतृक स्थल
बाबा सिद्दीकी अकसर बिहार आते रहते थे. अपने पैतृक स्थल से उनका लगाव कभी कम नहीं हुआ था.
Credit: Social Mediaअक्सर जाते थे गांव
बाबा सिद्दीकी के घर में कई सितारे आते रहते थे. लेकिन बाबा सिद्दीकी को सुकून अपने गांव जाकर ही मिलता था.
Credit: Social Mediaगोपालगंज में हुआ जन्म
बिहार के गोपालगंज में जन्म लेने वाले सिद्दीकी पांच दशक पहले माया नगरी पहुंचे थे.
Credit: Social Mediaघड़ी बनाने का काम
अपने किशोरावस्था के दौरान वो अपने पिता अब्दुल रहीम सिद्दीकी के साथ घड़ी बनाने का काम करते थे.
Credit: Social Mediaपुश्तैनी घर
आज भी उनका पुश्तैनी घर गोपालगंज के माझा ब्लॉक के शेख टोली गांव में है।
Credit: Social Media