India Daily Webstory

बाबा सिद्दीकी का बिहार से क्या था नाता?


Shanu Sharma
Shanu Sharma
2024/10/13 11:28:51 IST
गोली मारकर हत्या

गोली मारकर हत्या

    महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई.

India Daily
Credit: Social Media
 लीलावती अस्पताल में निधन

लीलावती अस्पताल में निधन

    68 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली.

India Daily
Credit: Social Media
मायानगरी में जमाया सिक्का

मायानगरी में जमाया सिक्का

    मायानगरी में अपना सिक्का जामाने के बाद भी बाबा सिद्दीकी का बिहार से गहरा कनेक्शन था.

India Daily
Credit: Social Media
बिहार की यादें

बिहार की यादें

    2020 में उन्होंने सोशल मीडिया पर बिहार से जुड़ी यादों को साझा किया था.

India Daily
Credit: Social Media
बिहार पैतृक स्थल

बिहार पैतृक स्थल

    बाबा सिद्दीकी अकसर बिहार आते रहते थे. अपने पैतृक स्थल से उनका लगाव कभी कम नहीं हुआ था.

India Daily
Credit: Social Media
अक्सर जाते थे गांव

अक्सर जाते थे गांव

    बाबा सिद्दीकी के घर में कई सितारे आते रहते थे. लेकिन बाबा सिद्दीकी को सुकून अपने गांव जाकर ही मिलता था.

India Daily
Credit: Social Media
गोपालगंज में हुआ जन्म

गोपालगंज में हुआ जन्म

    बिहार के गोपालगंज में जन्म लेने वाले सिद्दीकी पांच दशक पहले माया नगरी पहुंचे थे.

India Daily
Credit: Social Media
घड़ी बनाने का काम

घड़ी बनाने का काम

    अपने किशोरावस्था के दौरान वो अपने पिता अब्दुल रहीम सिद्दीकी के साथ घड़ी बनाने का काम करते थे.

India Daily
Credit: Social Media
पुश्तैनी घर

पुश्तैनी घर

    आज भी उनका पुश्तैनी घर गोपालगंज के माझा ब्लॉक के शेख टोली गांव में है।

India Daily
Credit: Social Media
More Stories