रतन टाटा ने बुधवार को 86 वर्ष की आयु में मुंबई के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस लिया. जिसके बाद देश में शोक की लहर है.
Credit: Social media
अंतिम बार मिलने पहुंचा 'गोवा'
देश भर के कई जाने-माने हस्ती उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उस भीड़ में एक खास उपस्थित देखी गई।
Credit: Social media
रतन टाटा से काफी करीब
इस मौके पर रतन टाटा का कुत्ता गोवा भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचा. जिसे देख लोग भी हैरान रह गएं.
Credit: Social media
पशु प्रेमी थे रतन टाटा
रतन टाटा हमेशा से पशु प्रेमी रहे हैं. उन्होंने कई आवारा कुत्तों की मदद की. सोशल मीडिया पर कई बार उन्होंने लोगों से आवारा कुत्तों को गोद लेने की अपील की थी.
Credit: Social media
गोवा की बचाई जान
गोवा में उन्होंने इस कुत्ते की जान बचाई और उसे मुंबई लेकर आए थे. जिसके बाद इसका नाम गोवा रख दिया गया था.
Credit: Social media
शांतनु नायडू से खास दोस्ती
उनके सहायक शांतनु नायडू भी जानवरों से गहरा लगाव रखते थे. दोनों की मुलाकात पशु प्रेमी होने के कारण सोशल मीडिया पर हुई थी.
Credit: Social media
कुत्तों के लिए रिफ्लेक्टिव कॉलर
शांतनु नायडू और रतन टाटा ने आवारा कुत्तों को एक्सीडेंट से बचाने के लिए रिफ्लेक्टिव कॉलर का आईडिया लाया था.
Credit: Social media
पुरस्कार से बढ़कर कुत्ता
रतन टाटा को पशुओं से इतना लगाव था कि वो अपने बीमार कुत्ते के कारण पुरस्कार समारोह को ठुकरा दिया.
Credit: Social media
बकिंघम पैलेस में था खास आयोजन
2018 में, टाटा को उनके उत्कृष्ट परोपकारी प्रयासों के सम्मान में बकिंघम पैलेस में आजीवन उपलब्धि पुरस्कार की पेशकश की गई थी.
Credit: Social media
पशुओं से खास लगाव
समारोह से कुछ दिन पहले, उनका पालतू कुत्ता गंभीर रूप से बीमार हो गया था। जिसके कारण उन्होंने कहा कि वो अपने बीमार कुत्ते को छोड़कर नहीं आ सकते हैं