भारत की 7 महिला IPS, जिनके नाम से थरथर कांपते हैं क्रिमनल


IPS अंकिता शर्मा

    अंकिता शर्मा 2018 बैट की आईपीएस अधिकारी हैं. अंकिता एक कारोबारी की बेटी हैं. नक्सल प्रभावी इलाके में उन्होंने कई बड़े ऑपरेशन किए हैं.

Credit: Social Media

IPS लिपि सिंह

    लिपि सिंह साल 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. लिपि सिंह ने ही बाहुबली अनंत सिंह को अरेस्ट किया था.

Credit: Social Media

IPS संजुक्ता पराशर

    संजुक्ता पराशर साल 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, जो असम-मेघालय कैडर में तैनात हैं. उन्होंने उग्रवादियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन किए हैं.

Credit: Social Media

IPS मेरिन जोसेफ

    मेरिन जोसेफ साल 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. ये एक बच्ची से रेप के आरोपी को सऊदी से गिफ्तार करके भारत लाई थीं.

Credit: Social Media

IPS रूपा दिवाकर मौदगिल

    रूपा दिवाकर मौदगिल साल 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. ये कर्नाटक कैडर में तैनात हैं. काफी जल्दी-जल्दी ट्रांसफर होने के कारण भी इनकी पहचान है.

Credit: Social Media

IPS सोनिया नारंग

    सोनिया नारंग साल 2002 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. ये अपनी बेखौफ अधिकारियों के रूप में होती है.

Credit: Social Media

IPS सिमाला प्रसाद

    सिमाला प्रसाद साल 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. मध्य प्रदेश कैडर में उनकी तैनाती है. उन्होंने कई बार नक्सलियों से लोहा लिया है.

Credit: Social Media
More Stories