India Daily Webstory

कितनी रफ्तार से भागता है सैटलाइट, होश उड़ा देगी स्पीड


India Daily Live
India Daily Live
2024/04/23 21:15:14 IST
कहीं ज्यादा कहीं कम

कहीं ज्यादा कहीं कम

    सैटेलाइट की स्पीड अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होती है. कई ऑरबिट में यह ज्यादा तो कहीं ये कम होती है.

India Daily
Credit: Social Media
देखा न जा सके

देखा न जा सके

    सैटेलाइट की स्पीड इतनी ज्यादा होती है कि धरती पर कोई चीज इतनी तेजी से निकल जाए कि उसे देखा भी न जा सके.

India Daily
Credit: Social Media
29 हजार किमी प्रति घंटा

29 हजार किमी प्रति घंटा

    अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट जब लोअर आर्बिट में ट्रैवल करते हैं तब इसकी स्पीड 29 हजार किमी प्रति घंटा होती है.

India Daily
Credit: Social Media
कई देश पार

कई देश पार

    इसे कुछ इस तरह समझा जा सकता है कि आप कुछ ही पल में कई देश पार कर जाएंगे.

India Daily
Credit: Social Media
बुलेट ट्रेन

बुलेट ट्रेन

    सैटेलाइट की स्पीड बुलेट ट्रेन से भी कई गुना ज्यादा होती है जिसकी स्पीड आमतौर पर 320 किमी प्रति घंटा बताई जाती है.

India Daily
Credit: Social Media
सैटेलाइट स्पीड

सैटेलाइट स्पीड

    सैटेलाइट स्पीड को पृथ्वी के चक्कर के लिहाज से समझें यदि यह पृथ्वी का एक दिन में 14 चक्कर लगा सकता है.

India Daily
Credit: Social Media
फ्यूल का खर्च

फ्यूल का खर्च

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सैटेलाइट फ्यूल का खर्च एक लग्जरी कार से भी कम है.

India Daily
Credit: Social Media
 2500 सैटेलाइट

2500 सैटेलाइट

    अर्थ ऑरबिट में लगभग 2500 सैटेलाइट चक्कर लगा रहे हैं. इस वजह से कहा जाता है कि अंतरिक्ष में काफी कचरा हो चुका है.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories