India Daily Webstory

कैसे चली गई चीन के स्पेस स्टेशन की बिजली


India Daily Live
India Daily Live
2024/04/25 20:54:53 IST
कचरे से नुकसान

कचरे से नुकसान

    चीन के स्पेस स्टेशन को अंतरिक्ष में मौजूद कचरे के टकराने से नुकसान पहुंचा है.

India Daily
Credit: Social Media
बिजली सप्लाई बंद

बिजली सप्लाई बंद

    स्पेस वेस्ट के टकराने के कारण चीन का स्पेश स्टेशन क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी बिजली सप्लाई बंद हो गई.

India Daily
Credit: Social Media
हालांकि ठीक हो गई समस्या

हालांकि ठीक हो गई समस्या

    हालांकि चीन के वहां मौजूद एस्ट्रोनॉट्स ने स्पेसवाक के जरिए प्रॉब्लम को ठीक कर दिया.

India Daily
Credit: Social Media
चीन को आई अक्ल

चीन को आई अक्ल

    चीन अंतरिक्ष में कचरा फहलाने के लिए काफी बदनाम है. खुद के अंतरिक्ष स्टेशन तियानगोंग को नुकसान पहुंचने पर चीन को अक्ल आई है.

India Daily
Credit: Social Media
स्पेसवाक करनी पड़ी

स्पेसवाक करनी पड़ी

    चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी ने बताया कि स्पेश स्टेशन को ठीक करने के लिए उसके एस्ट्रोनॉट्स को दो बार स्पेसवाक करनी पड़ी.

India Daily
Credit: Social Media
 सोलर पैनल्स से टकराया

सोलर पैनल्स से टकराया

    चीन का कहना है कि अंतरिक्ष का कचरा उसके आटपोस्ट के सोलर पैनल्स से टकरा गया था.

India Daily
Credit: Social Media
स्पेस स्टेशन को सुरक्षित रखने की तकनीक

स्पेस स्टेशन को सुरक्षित रखने की तकनीक

    चीन इस घटना के बाद स्पेश स्टेशन को बचाने के लिए नई नीति पर काम कर रहा है. इस नीति के तहत स्पेस स्टेशन को सुरक्षित रखने की तकनीक पर काम हो रहा है.

India Daily
Credit: Social Media
स्पेस में कचरा

स्पेस में कचरा

    रिपोर्ट के अनुसार, स्पेस में इस समय एक से दस सेमी के बीच के लगभग 900,000 पीस मौजूद हैं.

India Daily
Credit: Social Media
 7500 एक्टिव सैटेलाइट

7500 एक्टिव सैटेलाइट

    स्पेस में इस समय 7500 एक्टिव सैटेलाइट चक्कर लगा रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा संख्या अकेले मस्क के प्रोजेक्ट स्टारलिंक की है.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories