हाथी और चीते में हो जाए रेस तो जीतेगा कौन, क्या आपको पता है जवाब?


कौन जीतेगा रेस

    हाथी और चीते की रेस में कौन जीतेगा आमतौर पर लोग इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं.

Credit: Social Media

दोनों के बीच लड़ाई नहीं

    जानकारों के मुताबिक, आमतौर पर जंगल में इन दोनों जानवरों के बीच इस तरह की कोई घटना नहीं होती है.

Credit: Social Media

हाथी छूटेगा पीछे

    चीता फुर्तीला और सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर है . वह हाथी को रेस में बेहद आसानी से पीछे छोड़ सकता है.

Credit: Social Media

स्मरण शक्ति

    हाथी की स्मरण शक्ति शानदार होती है. सभी स्तनधारी जीवों की तुलना में उनके पास सबसे बड़ा मस्तिष्क होता है.

Credit: Social Media

संचार की गहरी समझ

    हाथी मानव संचार की गहरी समझ को प्रदर्शित करता है. वे भाषाओं में अंतर करने की क्षमता रखते हैं.

Credit: Social Media

सामाजिक और बुद्धिमान प्राणी

    हाथी हाथी अत्यधिक सामाजिक और बुद्धिमान प्राणी हैं जरूरत पड़ने पर उन्हें कई बार मदद करते हुए देखा जा सकता है.

Credit: Social Media

सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर

    चीता धरती पर सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर है. वे केवल 3 सेकेंड के भीतर ही 0 से 60 मील की गति प्राप्त कर लेते हैं.

Credit: Social Media

दहाड़ने की क्षमता नहीं

    चीते शेर और बाघ की तरह दहाड़ने की क्षमता नहीं रखते हैं. वे म्याऊं-म्याऊं करते हैं. चीता कई तरह की आवाजें निकाल सकता है.

Credit: Social Media

दिन में शिकार

    चीतों की दृष्टि बहुत अच्छी होती है और वे केवल दिन में ही शिकार करते हैं.

Credit: Social Media
More Stories