भारत में Mobile Phone से कब की गई थी पहली कॉल?
Shilpa Srivastava
2024/11/22 07:49:40 IST
भारत में पहली मोबाइल कॉल
31 जुलाई 1995 को भारत में पहली मोबाइल कॉल की गई थी.
Credit: Social Mediaकॉल का लोकेशन
यह कॉल कोलकाता और नई दिल्ली के बीच की गई थी.
Credit: Social Mediaकॉल करने वाले लोग
यह कॉल पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बसु और केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम के बीच थी.
Credit: Social Mediaमोबाइल कम्युनिकेशन का आगाज
यह कॉल भारत में मोबाइल कम्युनिकेशन के नए युग की शुरुआत का प्रतीक थी.
Credit: Social Mediaडिवाइस
कॉल के लिए नोकिया के मोबाइल हैंडसेट का उपयोग किया गया था.
Credit: Social Mediaकॉल की लागत
उस समय कॉल की लागत 8.4 रुपये प्रति मिनट थी.
Credit: Social Mediaमोबाइल फोन की उपलब्धता
उस समय मोबाइल फोन को केवल चुनिंदा लोग ही इस्तेमाल कर सकते थे.
Credit: Social Mediaमोबाइल सर्विस प्रोवाइडर
मोबाइल सेवाएं मोदी टेल्स्ट्रा द्वारा दी जाती थीं जो भारत और ऑस्ट्रेलिया का जॉइंट वेंचर था.
Credit: Freepik